menu-icon
India Daily

तेज धमाके से हिल गया पूरा इलाका...वीडियों में देखें चश्मदीदों ने गोवा के नाइट क्लब हादसे के बारे में क्या बताया?

गोवा के एक नाइट क्लब का धमाका इतना तेज था कि आसपास का इलाका हिल गया और क्लब के अंदर चीख-पुकार मच गई. चश्मदीदों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतें तक हिल गईं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Goa nightclub Eyewitnesses India daily
Courtesy: @AHindinews x account

पणजी: गोवा के अरपोरा इलाके में नाइट क्लब में हुए इस धमाके के बाद कुछ ही सेकंड में आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का समय भी नहीं मिला. चश्मदीदों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतें तक हिल गईं. लोगों को पहले लगा कि शायद किसी गाड़ी का टायर फटा है, लेकिन कुछ ही क्षणों में आग की लपटें क्लब से उठने लगीं और चीख-पुकार से पूरा माहौल दहल गया.

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि धमाके के बाद क्लब के भीतर से लोगों की चीखें सुनाई दे रही थीं और कुछ ही सेकंड में धुएं का गुबार पूरे बेसमेंट में भर गया. कई लोग बाहर निकलने की बजाय नीचे बेसमेंट की ओर भाग गए, जहां दम घुटने से माहौल और भी खतरनाक हो गया. पास के एक रेस्टोरेंट में तैनात सिक्योरिटी गार्ड के अनुसार, हादसे से ठीक पहले तक सब कुछ सामान्य था. जैसे ही जबरदस्त धमाका हुआ, लोग घबराकर बाहर की ओर भागे. 

जांच में क्या आया सामने?

इस घटना में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. कुछ लोग घायल बताए गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में हो रहा है. शुरुआती जांच में साफ हुआ है कि आग की मुख्य वजह किचन में रखा सिलेंडर था, जिसमें ब्लास्ट होते ही आग तेजी से पूरे परिसर में फैल गई. हादसे के समय क्लब में भारी भीड़ थी क्योंकि वहां डीजे और डांसर के परफॉर्मेंस का आयोजन था.

स्थानीय लोगों ने इस घटना के बारे में क्या बताया?

गोवा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची और कई घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. जानकारी के मुताबिक कई मृतक क्लब के कर्मचारी थे और कुछ पर्यटक भी इस घटना का शिकार हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि दूर खड़े लोग भी डर के मारे घरों से बाहर आ गए. आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग बिना देर किए बचाव में जुट गए. प्रशासन ने सभी नाइट क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने की बात कही है ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके.