पणजी: गोवा के उत्तरी इलाके में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटना स्थल पर पहुंचकर बताया कि नाइट क्लब फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं कर रहा था. सावंत ने कहा कि शुरुआती जांच में स्पष्ट है कि क्लब प्रबंधन ने नियमों का उल्लंघन किया था और इसी लापरवाही ने बड़ा हादसा किया.
सीएम सावंत के अनुसार मरने वालों में ज्यादातर किचन वर्कर शामिल हैं, जिनमें तीन महिलाएं भी थीं. उन्होंने बताया कि मरने वालों में तीन से चार टूरिस्ट भी शामिल हैं. सावंत ने यह भी बताया कि 23 में से तीन लोगों की मौत सीधे जलने से हुई, जबकि बाकी की मौत दम घुटने से हुई. मुख्यमंत्री ने इस घटना को टूरिस्ट सीजन के बीच हुए सबसे दुखद हादसों में से एक बताया और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
VIDEO | At least 23 people died in a fire at a nightclub in North Goa’s Arpora, caused by a suspected cylinder blast. Chief Minister Pramod Sawant, after visiting the spot, says, "Primary information indicates that the nightclub had not followed fire safety norms. Three women and… pic.twitter.com/wArzavHZGA
— Press Trust of India (@PTI_News) December 7, 2025
यह हादसा पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर अरपोरा गांव में स्थित रोमियो लेन बाई बिर्च नामक पॉपुलर पार्टी वेन्यू में हुआ, जो पिछले साल ही खुला था. आधी रात के बाद क्लब में सिलेंडर फटने से आग तेजी से फैल गई. गोवा पुलिस चीफ आलोक कुमार ने पुष्ट किया कि आग की शुरुआत गैस सिलेंडर ब्लास्ट से हुई.
स्थानीय बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने बताया कि सभी 23 शव मौके से बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें बंबोलिम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. लोबो ने कहा कि फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें पूरी रात राहत और बचाव में लगी रहीं.
हादसे के बाद सरकार ने सभी नाइट क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने का आदेश दिया है. सीएम सावंत ने कहा कि जो क्लब नियमों का पालन नहीं करते, उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो अधिकारी सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के बावजूद क्लब चलाने की अनुमति देते रहे, उनके खिलाफ भी जांच होगी. विधायक माइकल लोबो ने बताया कि कलांगुट पंचायत सोमवार को सभी क्लबों को नोटिस जारी करेगी और उनसे फायर सेफ्टी परमिशन प्रस्तुत करने को कहेगी.
उन्होंने चेतावनी दी कि जिन क्लबों के पास जरूरी अनुमति नहीं होगी, उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे. इस घटना के बाद पूरे गोवा में पार्टी वेन्यू और नाइट क्लबों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.