menu-icon
India Daily

'अध्यक्ष ने बचा लिया वरना बेनकाब हो जाते', ई सिगरेट विवाद पर गिरिराज सिंह ने लिए मजे, देखें TMC सांसद के साथ बातचीत का वीडियो

गुरुवार को संसद में ई-सिगरेट का मुद्दा गरमाया रहा. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने टीएमसी के एक सांसद पर सदन में ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया जिसके बाद माहौल गरमा गया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Giriraj Singh took a dig at TMC leader Saugata Roy for smoking an e-cigarette in Parliament
Courtesy: @ANI

संसद में गुरुवार को ई-सिगरेट पर जमकर बवाल हुआ. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने टीएमसी के एक सांसद पर संसद में ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया, जिस पर अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने की बात कही. विवाद गहराने के बाद जब मीडिया ने टीएमसी नेता सौगत राय से यह पूछा तो वह भड़क गए. वहीं सदन के बाहर बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने उन्हें पकड़ लिया और कहा कि आज अध्यक्ष ने बचा लिया वरना बेनकाब हो जाते.

आप तय करेंगे कि मैं क्या करूंगा

गिरिराज सिंह के इतना कहने पर सौगत राय भड़क गए. उन्होंने सफाई दी कि बिल्डिंग के अंदर धूम्रपान पर मनाही है लेकिन बाहर नहीं. अब क्या आप तय करेंगे कि मैं क्या करूंगा? सौगत राय ने कहा कि बीजेपी बेवजह इस मामले को तूल दे रही है जबकि और भी कई मुद्दे हैं.

क्या था पूरा मामला

दरअसल, अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया था कि टीएमसी के कुछ सांसद सदन के भीतर ई-सिगरेट पीते दिखे, जिस पर सत्ता पक्ष ने जोरदार आपत्ति जताई और इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया.

प्रश्नकाल के दौरान मामले को उठाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि संसद की गरिमा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. वहीं उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने साफ कहा कि संसद के भीतर धूम्रपान प्रतिबंधित है और किसी को इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती.

कोई मौका नहीं चूक रही बीजेपी

बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में बीजेपी टीएमसी को घेरने का कोई मौका नहीं चूक रही है. आने वाले समय में बीजेपी और टीएमसी नेताओं के बीच तकरार बढ़ने के संकेत हैं.