दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों जेल में हैं. उन्हें दिल्ली आबकारी नीति केस में गिरफ्तार किया गया है. इसी के चलते वह छत्रसाल स्टेडियम में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए. इस मौके पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है और इसे तानाशाही करार दिया है. छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने तिरंगा फहराया. सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि बहुत अफसोस की बात है कि सीएम आवास पर तिरंगा नहीं फहराया गया. वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने लिखा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने भी नहीं सोचा होगा कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में रखा जाएगा.
केजरीवाल की गैरमौजूदगी में पार्टी का कामकाज संभाल रहीं उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज CM आवास पर तिरंगा नहीं फहराया गया. बहुत अफ़सोस रहा. यह तानाशाही एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में रख सकती है लेकिन दिल में देशप्रेम को कैसे रोक पाएगी.' बता दें कि आबकारी नीति में गिरफ्तार हुए सीएम केजरीवाल को ईडी केस में तो जमानत मिल गई लेकिन सीबीआई केस में अभी भी वह जेल में हैं. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल उन्हें जमानत नहीं दी है लेकिन इस केस में सीबीआई को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है.
आज CM आवास पर तिरंगा नहीं फहराया गया। बहुत अफ़सोस रहा। यह तानाशाही एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में रख सकती है, लेकिन दिल में देशप्रेम को कैसे रोक पाएगी… https://t.co/h9TMWuy7qZ
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) August 15, 2024
आतिशी ने सीएम केजरीवाल की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज स्वतंत्रता दिवस है, जब 1947 में भारत को अंग्रेजों की तानाशाही से आज़ादी मिली, सैंकड़ों स्वतंत्रता सैनानियों ने लाठियां खाईं, जेल गए और अपनी जान की क़ुर्बानी दी- हमें यह आज़ादी दिलवाने के लिए. उनके सपनों में भी ऐसा विचार नहीं आया होगा कि एक दिन आज़ाद भारत में एक चुने हुए मुख्यमंत्री को झूठे मुकदमे में फंसाकर महीनों तक जेल में रखा जाएगा. आइए इस स्वतंत्रता दिवस पर हम ये प्रण लेते हैं कि आख़िरी सांस तक तानाशाही के खिलाफ लड़ते रहेंगे.'
हाल ही में जेल से बाहर आए पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल के लिए लिखा, 'अंग्रेजों से आज़ादी की वर्षगांठ पर सलाम उस जज़्बे को जो आज़ादी को तानाशाही से बचाए रखने के लिए आज तानाशाह की जेल में बंद है. जय हिन्द.'
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केजरीवाल के बारे में लिखा है, 'देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. भारत में शिक्षा स्वास्थ का स्तर बेहतर हो, बिजली पानी, माताओं बहनों की बस यात्रा फ़्री हो. ये सपना दिल्ली में सच करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वतंत्रता दिवस के दिन जेल में हैं. देश को खुशहाल बनाने का अभियान जारी रहेगा जेल हमारे संकल्प को तोड़ नहीं सकती.'
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!