menu-icon
India Daily
share--v1

16 सितंबर को हैदराबाद में होगी कांग्रेस की नई CWC की पहली बैठक, पार्टी के रणनीतिकारों ने बनाया यह रोडमैप

CWC Meeting: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगामी 16 सितंबर को हैदराबाद में नवगठित कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
16 सितंबर को हैदराबाद में होगी कांग्रेस की नई CWC की पहली बैठक, पार्टी के रणनीतिकारों ने बनाया यह रोडमैप

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगामी 16 सितंबर को हैदराबाद में नवगठित कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है. इस बैठक के अगले दिन तेलंगाना में ही कांग्रेस पार्टी की एक विशाल जनसभा आयोजित होगी.

हैदराबाद में होगी कांग्रेस की नई CWC की पहली बैठक

कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की नई कार्य समिति की पहली बैठक 16 सितंबर को हैदराबाद में बुलाई है. इसके अगले दिन 17 सितंबर को विस्तारित कार्य समिति की बैठक होगी. उसके बाद 17 सितंबर की शाम तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर हम हैदराबाद के पास एक विशाल रैली आयोजित करेंगे, जहां हम तेलंगाना के लिए 5 गारंटी की घोषणा करेंगे"

इस विशाल रैली के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कार्य समिति के सभी सदस्यों, आमंत्रित नेताओं, प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के प्रमुखों और विधायक दल नेताओं के काफिले को तेलंगाना के 119 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक का दौरा करने के लिए हरी झंडी दिखाएंगे. जो बीआरएस सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे.

यह भी पढ़ें: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के समर्थन में उतरे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, जानिए क्या जाहिर की राय ?

कांग्रेस CWC में तमाम नेताओं को मिली है जगह

बीते दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने CWC की नई टीम का ऐलान किया था. खड़गे ने अपनी टीम में अपने खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके शशि थरूर और राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट को भी शामिल किया है. इसके अलावा गांधी परिवार के तीनों चेहरों सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी को कांग्रेस कार्यसमिति में रखा है. कांग्रेस पार्टी के इस नई कार्य समिति में 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं.

तेलंगाना में त्रिकोणीय चुनावी लड़ाई के आसार

तेलंगाना में अगर कांग्रेस की तैयारियों की चर्चा करें तो यहां पर वह अपने लिए यहां सियासी संभावनाएं तलाश रही है. पिछले दिनो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना का दौरा करके केसीआर सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल किया था. तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी चुनावी लड़ाई में नजर आ रहे है. मौजूदा समय में जो राजनीतिक परिस्थितियां उभर कर सामने आ रही है. उससे साफ तौर पर संकेत यह मिल रहा है तेलंगाना में त्रिकोणीय चुनावी लड़ाई देखने को मिल सकती है. 

यह भी पढ़ें: क्या आमेर सीट पर खिलेगा कमल या कांग्रेस का हाथ छोड़ेगा छाप, जानें चुनावी लड़ाई में पूनिया फैक्टर का कितना है जोर !