menu-icon
India Daily
share--v1

जय श्रीराम का नारा लगाने पर छात्र को मंच से उतारने वाली महिला प्रोफेसर सस्पेंड, गाजियाबाद के ABES कॉलेज का है मामला

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने महिला प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया.

auth-image
Sagar Bhardwaj
जय श्रीराम का नारा लगाने पर छात्र को मंच से उतारने वाली महिला प्रोफेसर सस्पेंड, गाजियाबाद के ABES कॉलेज का है मामला

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में कल्चरल प्रोग्राम के दौरान मंच से जय श्री राम का नारा लगाने वाले छात्र को मंच से उतारने वाली महिला प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने महिला प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया.

दरअसल, गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में एक कल्चरल प्रोग्राम हुआ था. प्रोग्राम के दौरान जब एक छात्र स्टेज पर परफॉर्म करने आया तो वहां बैठे छात्रों ने जोर से जय श्री राम का नारा लगा दिया. बदले में उस छात्र ने भी जय श्री राम का नारा लगाया.

इसके बाद एक महिला प्रोफेसर मंच के पास आई और उसने छात्र को नीचे उतार दिया. छात्र ने प्रोफेसर से कहा भी कि पहले ऑडियंस ने जय श्री राम बोला उसके बाद उसने उत्तर में जय श्रीराम बोला है.

किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो पर यूजर्स ने प्रोफेसर पर कार्रवाई करने की मांग की.

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने भी किया था वीडियो पर रिप्लाई

इसके बाद गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने भी इस वीडियो पर रिप्लाई किया था. पुलिस कमिश्नरेट ने ट्वीट करते हुए कहा था कि इस मामले में क्रॉसिंग थाना प्रभारी को जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा गया है.

कॉलेज प्रशासन ने दो महिला प्रोफेसर्स को किया सस्पेंड


वीडियो देखने पर पता चलता है कि महिला प्रोफेसर छात्र को आउट कह रही है. प्रोफेसर ने कहा कि यह कल्चरल प्रोग्राम है और इसमें यह अलाउड नहीं है. मामले के तूल पकड़ने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने एक्शन लिया.

कालेज के मैनेजमेंट टीम के सदस्य संजय सिंह ने कहा कि इस मामले में दो प्रोफेसर को सस्पेंड किया गया है जिनमें ममता गौतम और डॉ. स्वेता शर्मा शामिल हैं.
 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव के लिए जारी की 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, गहलोत,पायलट समेत इन नेताओं को मिला टिकट