menu-icon
India Daily
share--v1

नूंह हिंसा के इनामी बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड़, पैर में लगी गोली, आरोपी गिरफ्तार

Nuh Violence Update: नूंह हिंसा के मामले में अपराध शाखा नूंह को बड़ी कामयाबी मिली है. नूंह हिंसा में शामिल आमिर उर्फ वसीम को गिरफ्तार किया गया है.

auth-image
Purushottam Kumar
नूंह हिंसा के इनामी बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड़, पैर में लगी गोली, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: नूंह हिंसा के मामले में अपराध शाखा नूंह को बड़ी कामयाबी मिली है. नूंह हिंसा में शामिल आमिर उर्फ वसीम और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान गोली लगने से आरोपी वसीम घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अरावली पहाड़ तावडू की खंडहर जगह से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें, आरोपी वसीम पर 25 हजार का इनाम रखा गया था. 

अस्पताल में आरोपी का इलाज जारी
मुठभेड़ के दौरान आरोपी आमिर उर्फ वसीम के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए नल्हड मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. आपको बता दें, नूंह हिंसा के आरोपी के साथ पुलिस की ये दूसरी मुठभेड़ है. आरोपी वसीम से पुलिस ने एक अवैध देशी कट्टा और 5 राउंड भी बरामद किए हैं. 

ये भी पढ़ें: IndiGo फ्लाइट में यात्री को हुई खून की उल्टियां, विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

नूंह हिंसा के मामले में दूसरी एनकाउंटर
नूंह हिंसा के मामले में पुलिस ने यह दूसरी एनकाउंटर की है. इससे पहले 10 अगस्त को पुलिस और दो आरोपियों की बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपी मुनसैद और सैकूल को गिरफ्तार कर लिया था. 

क्या है नूंह हिंसा मामला
गौरतलब है कि 31 जुलाई को एक धार्मिक यात्रा के दौरान दो गुट के बीच नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में होमगार्ड के दो जवान समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान जगह-जगह पर आगजनी भी की गई थी. नूंह हिंसा की यह आग नूंह से लेकर फरीदाबाद और गुरुग्राम तक फैसल गई थी

ये भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल को नहीं दी गई रेप पीड़िता से मिलने की इजाजत, रात भर अस्पताल में ही दिया धरना