menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र के नंदुरबार में दर्दनाक हादसा, अष्टांबा देवी मंदिर से लौट रही बस खाई में गिरी, 8 श्रद्धालुओं की मौत

8 killed in bus accident: महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब अष्टांबा देवी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कम से कम आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
8 killed in bus accident
Courtesy: social media

8 killed in bus accident: शनिवार की सुबह नंदुरबार जिले के चांदशाली घाट में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक निजी बस, जो श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही थी, अचानक गहरी खाई में गिर गई. पुलिस के मुताबिक, बस अष्टांबा देवी मंदिर से लौट रही थी, जहां श्रद्धालु नवरात्र के अवसर पर दर्शन करने गए थे.

हादसे में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कई यात्री बस से बाहर जा गिरे. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी.

ड्राइवर ने घाट पर खोया नियंत्रण

जांच में सामने आया है कि ड्राइवर ने चांदशाली घाट की तीखी ढलान और मोड़ पर बस से नियंत्रण खो दिया. यह मार्ग अपनी खतरनाक ढलानों और तंग रास्तों के लिए जाना जाता है. पुलिस ने बताया कि जैसे ही बस मोड़ पर मुड़ी, ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख सका और बस सीधी खाई में जा गिरी. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. कुछ यात्रियों को ग्रामीणों ने रस्सियों की मदद से बाहर निकाला, जबकि कई को खाई से निकालने में घंटों लग गए.

घायलों का इलाज जारी, मृतकों के शव सौंपे गए

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायलों को पहले तालोदा के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. सभी मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान हो चुकी है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

अष्टांबा देवी मंदिर श्रद्धा का केंद्र

अष्टांबा देवी मंदिर नंदुरबार जिले के आदिवासी इलाकों में स्थित है और महाराष्ट्र व गुजरात के श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. हर साल हजारों लोग यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं, खासकर नवरात्र के दौरान. लेकिन यह इलाका ऊंचे-नीचे पहाड़ों और घाटों से घिरा होने के कारण यहां यात्रा बेहद जोखिम भरी मानी जाती है. चांदशाली घाट पहले भी कई हादसों का गवाह रह चुका है, जिससे स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

स्थानीय प्रशासन ने जांच की शुरू

नंदुरबार पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वाहन की तकनीकी खराबी हादसे की वजह बनी. जिला प्रशासन ने कहा है कि भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए घाटी मार्गों पर सुरक्षा बैरियर और चेतावनी संकेत लगाने पर विचार किया जाएगा.