Bihar Election: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची शनिवार को जारी कर दी. इस सूची में कुल 5 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने नरकटियागंज, किशनगंज, कस्बा, पूर्णिया और गया शहर सीट से अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.
Congress releases a list of 5 candidates for the upcoming #BiharElection2025 pic.twitter.com/Ro5rYa2LCr
— ANI (@ANI) October 18, 2025
इससे पहले कांग्रेस ने 16 अक्टूबर को 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. दूसरी सूची जारी होने के साथ अब तक पार्टी कुल 53 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. पहली सूची में पहले और दूसरे चरण के लिए 24-24 प्रत्याशियों के नामों का एलान हुआ था.
हालांकि कांग्रेस ने दो सूचियों के माध्यम से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, लेकिन महागठबंधन के तहत सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है. महागठबंधन में सीट को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है, जिससे मतदाता के साथ-साथ महागठबंधन में शामिल दलों के कार्यकर्त्ता भी भ्रमित हैं. सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं होने से उम्मीदवार खुलकर चुनाव प्रचार भी नहीं कर पा रहे हैं.
बिहार में इस बार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के तहत 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
राज्य में कुल 7.43 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें लगभग 14 लाख पहली बार मतदान करने वाले नए मतदाता भी शामिल हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, दोनों चरणों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं.