menu-icon
India Daily

Robert Vadra Land Case: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, सप्लीमेंट्री चार्जशीट से कैसे बढ़ेंगी मुसीबतें?

Robert Vadra Land Case: प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ शिकोहपुर जमीन सौदे में पूरक चार्जशीट दाखिल की है. ईडी के अनुसार, वाड्रा की कंपनी ने 7.5 करोड़ रुपये में ज़मीन खरीदकर उसे 58 करोड़ में डीएलएफ को बेचा था. मामला 2018 से चल रहा है और इसमें कई राजनीतिक और रियल एस्टेट हस्तियां शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
ED Charges Robert Vadra
Courtesy: Social Media

Robert Vadra Land Case: प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ हरियाणा के शिकोहपुर जमीन घोटाले मामले में चार्जशीट दाखिल की है. यह मामला वर्ष 2018 से जुड़ा है, जिसमें वाड्रा और कई अन्य पर भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और जालसाजी जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी द्वारा दाखिल की गई इस पूरक चार्जशीट में रॉबर्ट वाड्रा को मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया गया है. मामला उस समय चर्चा में आया था जब सितंबर 2018 में वाड्रा, हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ और एक प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

अवैध रूप से कमाया भारी मुनाफा 

ईडी के अनुसार, वाड्रा की कंपनी ने फरवरी 2008 में गुरुग्राम के शिकोहपुर क्षेत्र में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से 3.5 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी. इसके कुछ समय बाद ही, यह जमीन डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दी गई. ईडी को संदेह है कि इस जमीन सौदे के जरिए अवैध रूप से भारी मुनाफा कमाया गया और मनी लॉन्ड्रिंग की गई.

मनी ट्रेल पर खड़े किए सवाल

प्रवर्तन निदेशालय ने इस सौदे की गहराई से जांच करते हुए दावा किया है कि लेन-देन में कई अनियमितताएं पाई गई हैं और पूरे ट्रांजैक्शन की मनी ट्रेल पर सवाल खड़े किए गए हैं. एजेंसी ने इस सौदे को संदिग्ध मानते हुए आय के स्रोत की जांच शुरू की थी, जिसमें अब पूरक चार्जशीट दाखिल की गई है.

आरोपों को बताया राजनीतिक षड्यंत्र

वहीं, रॉबर्ट वाड्रा ने पूर्व में इन सभी आरोपों को राजनीतिक षड्यंत्र बताया था और खुद को निर्दोष बताया है. उन्होंने यह भी कहा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है और उनका मकसद कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करना है. अब जब ईडी ने पूरक चार्जशीट दाखिल कर दी है, तो इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया तेज हो सकती है. वाड्रा के खिलाफ आरोपों की वैधता और जांच की दिशा आने वाले समय में स्पष्ट होगी.