menu-icon
India Daily
share--v1

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, 5.5 रही भूकंप की तीव्रता

दिल्ली-एनसीआर में आज यानी शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में था.

auth-image
Sagar Bhardwaj
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, 5.5 रही भूकंप की तीव्रता

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आज यानी शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में था. यह भूकंप शनिवार देर शाम 9 बजकर 34 मिनट पर आया. भूकंप की तीव्रता 5.5 थी. 

भूकंप के बाद दिल्ली में मची अफरा-तफरी

भूकंप के झटकों के आने के बाद दिल्ली-एनसीआर के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. 

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में 17 जुलाई को भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. यह भूकंप रात 10 बजकर 7 मिनट पर आया था. हालांकि भूकंप के ये झटके बेहल हल्के थे रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई थी.

13 जून को भी दिल्ली में महसूस किए गए थे भूकंप के झटके

दिल्ली में इससे पहले 13 जून को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इससे पहले मार्च में भारत के कई राज्यों दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
भूकंप की तीव्रता 6.6 थी और भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश था.

भूकंप के एक भी तेज झटका बर्दाश्त नहीं कर सकती दिल्ली
बता दें कि दिल्ली में लंबे समय से बड़े भूकंप का अनुमान लगाया जा रहा है. दरअसल, दिल्ली भूकंपीय क्षेत्रों के जोन 4 में स्थित है. देश को भूकंप के चार जोन में बांटा गया है. जोन-4 में होने की वजह से दिल्ली भूकंप का एक भी भारी झटका बर्दाश्त नहीं कर सकती.


 यह भी पढ़ें: सोमवार को राज्यसभा में रखा जा सकता है दिल्ली ऑर्डिनेंस बिल, पास हुआ तो केजरीवाल से छिन जाएंगी ये शक्तियां


 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!