menu-icon
India Daily

भारत–ओमान के बीच आज होगा एफटीए साइन, पीएम मोदी की मौजूदगी में व्यापार को मिलेगी नई रफ्तार

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण पर हैं. वह कल शाम ओमान के दो दिन के दौरे पर मस्कत पहुंच गए हैं. मस्कत हवाई अड्डे पर ओमान के रक्षा मामलों के उप-प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने पीएम मोदी का स्वागत किया. बता दें मस्कट में एक मुक्त व्यापार समझौते पर साइन होना है

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
 Modi Oman visit- India Daily
Courtesy: @daddanmishra X account

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण पर हैं. वह कल शाम को ओमान के दो दिन के दौरे पर मस्कत पहुंच गए हैं. मस्कत हवाई अड्डे पर ओमान के रक्षा मामलों के उप-प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने पीएम मोदी का स्वागत किया.

गुरुवार को मस्कट में एक मुक्त व्यापार समझौते पर साइन होना है. जिससे वस्त्र, खाद्य प्रसंस्करण, आटोमोबाइल, आटो कंपोनेंट्स, रत्न एवं आभूषण जैसे क्षेत्रों में अधिक अवसर खुलेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी

पीयूष गोयल भी मस्कट पहुंचे

बात दें भारत के वाणिज्य और उद्दोग मंत्री पीयूष गोयल पहले ही एफटीए साइन के लिए मस्कट पहुंच चुके हैं मुक्त व्यापार समझौते की बातचीत की.  नवंबर 2023 में शुरू हुई थी और इस वर्ष समाप्त हुई. 

गोयल ने बताया कि भारत-ओमान के बीच होने वाला एफटीए लगभग 20 साल में ओमान का पहला व्यापार समझौता होगा। इससे पहले ओमान ने 2006 में अमेरिका के साथ एफटीए किया था। उन्होंने कहा कि यह समझौता दोनों देशों के लिए बड़े अवसर लेकर आएगा। 2020 से अब तक ओमान में भारतीय निवेश तीन गुना बढ़कर 5 अरब डॉलर हो गया है।

2024-25 में 10.5 अरब डॉलर का हुआ व्यापार 

भारत और ओमान के बीच 2024-25 में कुल 10.5 अरब डॉलर का व्यापार किया है. इसमें भारत का निर्यात 4 अरब डॉलर रहा तो वहीं आयात 6.54 अरब डॉलर था. भारत ओमान से मुख्य रूप से पेट्रोलियम उत्पाद और यूरिया आयात करता है, जो कुल आयात का 70% से अधिक है।