Durgapur Medical Student Assault Case: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रहकर पढाई करनेवाली ओडिशा की मेडिकल स्टूडेंट के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पीड़िता का क्लासमेट बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ और तकनीकी सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. कल सुबह उसे अदालत में पेश किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में वासिफ अली नाम के आरोपी की भूमिका शुरू से ही शक के घेरे में था और पिछले चार दिनों से उससे लगातार पूछताछ की जा रही थी. आज उसे क्राइम सीन पर ले जाकर घटना को रि-क्रिएट किया. बता दें कि दुर्गापुर सामूहिक बलात्कार मामले में अब तक कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. हाल ही में पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी, पीड़िता के ही क्लासमेट को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय हुई थी जब पीड़िता एक मित्र के साथ बाहर भोजन करने निकली थी, और उन्हें कॉलेज के नजदीक जंगल क्षेत्र में ले जाया गया, जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. मामला 10 अक्टूबर की रात का है. पुलिस ने 11 अक्टूबर को बताया कि पीड़ित ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और दुर्गापुर के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में सेकेंड ईयर की स्टूडेंट है. यह घटना मेडिकल कॉलेज कैंपस के बाहर हुई. मेडिकल छात्रा का पास के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज़ कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
मामले में कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने आगे बताया कि पुलिस ने अब तक घटना की जगह पर जाकर पूरी घटना को दोबारा समझने की कोशिश की है, तकनीकी और वैज्ञानिक सबूत इकट्ठा किए हैं. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से जरूरी सबूत जुटाए हैं, आरोपियों की डॉक्टर से जांच करवाई गई है और उनके कपड़े भी जब्त किए गए हैं. इस दौरान चौधरी ने भी बताया कि हालांकि कुछ जरूरी रिपोर्ट्स अभी नहीं आई हैं.