menu-icon
India Daily

शिवसेना में मंत्री पद को लेकर फैला असंतोष, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने बनाया नया फार्मूला

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना में मंत्री पद को लेकर फैले असंतोष को देखते हुए एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने बनाया नया फार्मूला. इस नए फार्मूले के तहत पुराने मंत्रियों की छटनी होने की बात कही जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार करीब 8 पुराने मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी होगी और नए लोगों को जगह दी जाएगी.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
शिवसेना में मंत्री पद को लेकर फैला असंतोष, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने बनाया नया फार्मूला

नई दिल्ली: शिवसेना मेंं मंत्री पद को लेकर फैले असंतोष को देखते हुए एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने बनाया नया फार्मूला. इस नए फार्मूले के तहत पुराने मंत्रियों की छटनी होने की बात कही जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार करीब 8 पुराने मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी होगी और नए लोगों को जगह दी जाएगी. आपको बता दें कि कैबिनेट में इस समय कुल कुल 14 मंत्रीपद खाली है. महाराष्ट्र कैबिनेट से 8 मंत्रियों के छटनी होने के बाद खाली मंत्री पद की कुल संख्या 22 होगी. जिसके बाद शिवसेना बीजेपी-शिवसेना और NCP के बीच 16-18 नए मंत्री बनाए जाएंगे.  

सीएम एकनाथ शिंदे का नागपूर दौरा रद्द
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को आज नागपुर दौरे पर जाना था, लेकिन महाराष्ट्र में जारी खींचतान के बीच सीएम एकनाथ शिंदे का नागपूर दौरा रद्द हो गया है. दरअसल सीएम शिंदे को राष्ट्रपति मुर्मू के गड़चिरोली में एक कार्यक्रम के लिए नागपुर जाना था. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कल ही नागपुर गए थे और फिर देर रात वहां से मुंबई वापस आ गए थे और आज सुबह उन्हें वापस नागपुर जाना था लेकिन शिवसेना में फैले असंतोष को देखते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने आज शाम को एक बैठक बुलाई है.

NCP के दोनों गुट का शक्ति प्रदर्शन आज
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दोनों गुट आज शक्ति प्रदर्शन करने वाले है. NCP प्रमुख शरद पवार की ओर से विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए व्हिप भी जारी कर दिया गया है. विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए शरद पवार ने विधायकों को खुद फोन भी किया. वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार का गुट NCP के 54 में से 40 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहा है. इससे शरद पवार गुट आशंकित भी बताएं जा रहे है.

ये भी पढ़ें: अमेरीका के व्हाइट हाउस में कोकीन मिलने से मचा हडकंप, ट्रंप के बेटे ने ली चुटकी, पूछा...

दोपहर 1 बजे के बैठक करेंगे शरद पवार
आपको बता दें कि शरद पवार गुट ने दक्षिण मुंबई स्थित यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में बैठक बुलाई है, वहीं अजित गुट ने बांद्रा स्थित MET परिसर में पार्टी विधायकों सहित प्रदेश, जिला व तालुका स्तर के पदाधिकारियों की बैठक को बुलाई है. शरद पवार गुट की ओर से जितेंद्र आव्हाड ने व्हिप भी जारी कर दिया है. उन्होंने ने इस बारे मे कहा है कि बुधवार को शरद पवार ने दोपहर एक बजे बैठक बुलाई है. बैठक में सभी विधायकों का उपस्थित होना आवश्यक है. वहीं, अजित पवार गुट की ओर से सुनील टाटकारे बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसके लिए शिवाजीराव गरजे ने बैठक बुलाई है.

6 जुलाई को NCP कार्यसमिति की बैठक
आज मुंबई में होने वाली बैठक के बाद 6 जुलाई को एनसीपी कार्यसमिति की बैठक होगी. शरद पवार की अध्यक्षता में ये बैठक नई दिल्ली में होगी. इस बैठक में बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है. इस बैठत में पार्टी की कमान किसके हाथ में होगी इस बात का फैसला भी पदाधिकारियों की मौजूदगी के आधार पर लिया जाएगा. सूत्रों का यह भी कहना है कि यह शरद पवार की पार्टी पदाधिकारियों को अपने पक्ष में कर कानूनी तौर पर अपना पक्ष मजबूत करने की कोशिश है.

ये भी पढ़ें: मणिपुर में IRB कैंप पर भीड़ ने किया हमला, सुरक्षाबलों से हथियार लूटने की कोशिश