menu-icon
India Daily

दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दमकल विभाग और पुलिस मौके पर

दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम ने जांच शुरू कर दी. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Delhi three schools received bomb threats
Courtesy: x

Delhi Schools Bomb Threats: दिल्ली के कम से कम तीन स्कूलों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम ने जांच शुरू कर दी है. मौके पर दमकल और पुलिस पहुंच गई है. यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. इसके पहले भी दिल्ली के स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. 

इन स्कूलों में ईस्ट कैलाश स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, मयूर विहार स्थित सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल शामिल हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार, बम की पहली धमकी सुबह 4.30 बजे एक कॉल के जरिए मिली, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और दिल्ली फायर सर्विसेज की एक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची.

एक सप्ताह के भीतर दोबारा धमकी

एक सप्ताह के भीतर दिल्ली के कई स्कूलों को दूसरी बार बम की धमकी मिली है, जिसके कारण शुक्रवार को उन्हें कक्षाएं स्थगित करनी पड़ीं. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के अनुसार, शहर के कई स्कूलों में सुबह-सुबह बम की धमकी मिली. प्रभावित स्कूलों में पश्चिम विहार में भटनागर इंटरनेशनल स्कूल, श्रीनिवास पुरी में कैम्ब्रिज स्कूल और ईस्ट ऑफ कैलाश में डीपीएस अमर कॉलोनी शामिल हैं.

स्कूलों की तरफ से सुबह दी गई सूचना

अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को भटनागर इंटरनेशनल स्कूल से सुबह 4.21 बजे फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनके स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद  कैम्ब्रिज स्कूल से सुबह 6.23 बजे इसी तरह की सूचना दी गई. वहीं डीपीएस अमर कॉलोनी से भी कुछ ही देर में सुबह 6.35 बजे बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना दी गई. 

डीपीएस में बच्चों को दी गई छुट्टी

अधिकारी ने बताया कि अभी भी लगातार फोन आ रहे हैं, छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सहायता के लिए दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं. डीपीएस स्कूल में सभी बच्चों को छुट्टी के बारे में सूचना भेजी गई है. इस बार भी बम की धमकी ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुई है, जो देर रात 12:54 बजे भेजी गई.

धमकी वाले ईमेल में क्या? 

ईमेल में लिखा है, "यह ईमेल आपको सूचित करने के लिए भेजा गया है कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक उपकरण रखे गए हैं, और मुझे पूरा यकीन है कि आप अपने छात्रों के बैग की बार-बार जांच नहीं करते. इस गतिविधि में एक गुप्त डार्क वेब समूह शामिल है, और कई 'लाल कमरे' भी हैं."

ईमेल में आगे कहा गया है कि बम इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी शक्तिशाली हैं. इसके अलावा, 14 दिसंबर तक, यानी कल, एक अभिभावक-शिक्षक बैठक प्रस्तावित है. हमारे स्रोतों से यह भी पुष्टि हुई है कि उन स्कूलों में से एक वर्तमान में अपने खेल दिवस के लिए मार्चिंग कर रहा है, जिसमें छात्र एक बड़े मैदान में एकत्र हो रहे हैं, जिससे भारी भीड़ एकत्र हो सकती है.'