दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अब गृहमंत्री कैलाश गहलोत तिरंगा फहराएंगे. दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने एक चिट्ठी लिखकर कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल की राय है कि उनकी जगह पर मंत्री आतिशी तिरंगा फहराएं. हालांकि, सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे नामंजूर कर दिया था. अब दिल्ली के उपराज्यपाल ने कैलाश गहलोत को नामित किया है कि वह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले समारोह में तिरंगा फहराएं.
दिल्ली में हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्रसाल स्टेडियम में एक सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री तिरंगा फहराते हैं और कार्यक्रम की अध्यक्षता भी करते हैं. इस बार सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने एक लेटर जारी करके कहा था कि सीएम चाहते हैं कि इस बार उनकी जगह पर आतिशी तिरंगा फहराएं.
Delhi LG nominates Delhi Home Minister Kailash Gahlot to hoist the national flag on 15th August 2024, at the Chhatrasal Stadium event pic.twitter.com/5C5CYwuXd0
— ANI (@ANI) August 13, 2024Also Read
गोपाल राय की चिट्ठी का जवाब देते हुए कहा था, 'स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे कार्यक्रम राष्ट्रीय इवेंट हैं और इनमें किसी तरह का बदलाव इनकी गरिमा को कम करेगा. मैं दिल्ली प्रीजन रूल्स 585, 588, 620 और 627 की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा. इन नियमों में साफ लिखा है कि इस तरह से संवाद जेल से बाहर नहीं भेजे जा सकते हैं. ऐसे में इस तरह के लिखित या मौखिक संवाद नियमों के खिलाफ हैं और ये कानूनी रूप से मान्य भी नहीं है इसलिए इनका पालन नहीं किया जा सकता है.'
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व डिप्टी सीएम और AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा था कि स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर भी टुच्ची राजनीति की जा रही है. खुद मंत्री आतिशी ने भी इस पर सख्त ऐतराज जताया था. अब उपराज्यपाल ने आतिशी के बजाय कैलाश गहलोत के नाम को मंजूरी दी है.
अब जारी किए गए आदेश में कहा गया है, 'परंपरा के मुताबिक, दिल्ली पुलिस इस मौके पर होने वाली मार्च पास्ट परेड में हिस्सा लेती है. इसका पूरा फैसला दिल्ली पुलिस/ गृह विभाग करता है. माननीय उपराज्यपाल ने यह देखा है कि पुलिस से संबंधित मामले गृह विभाग के अंतर्गत आते हैं. ऐसे में उपराज्यपाल ने तिरंगा फहराने के लिए कैलाश गहलोत को नामित किया है.'