menu-icon
India Daily

अंदर से बंद था कमरा, आ रही बदबू, दरवाजा तोड़ा तो शव के पास बैठी मिलीं बेटी-पत्नी, लोगों को याद आया 'रॉबिन्सन स्ट्रीट कांड'

कोलकाता से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने कुछ साल पहले हुए रॉबिन्सन स्ट्रीट कांड की यादें ताजा कर दी. इस नए मामले में बेटी और उसकी मां कई दिनों तक घर में पिता की सड़ी-गली लाश के साथ रह रही थी.

auth-image
Edited By: Anuj
dead body in kolkata

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने कुछ साल पहले हुए रॉबिन्सन स्ट्रीट कांड की यादें ताजा कर दी. इस नए मामले में बेटी और उसकी मां कई दिनों तक घर में पिता की सड़ी-गली लाश के साथ रह रही थी. पुलिस ने यह चौंकाने वाली जानकारी मंगलवार को दी. बेटी अपनी मां के साथ उसी कमरे में थी, जहां शव पड़ा हुआ था और पड़ोसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी.

सड़ी-गली अवस्था में मिला शव

यह घटना दक्षिण कोलकाता के कस्बा इलाके के बोसपुकुर क्षेत्र की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों को घर से बदबू महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस और पड़ोसियों की मदद से पहली मंजिल पर स्थित आवास का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया. वहां 64 वर्षीय सुमित सेन का शव सड़ी-गली अवस्था में पड़ा था और उनकी पत्नी अर्चना सेन और बेटी सम्प्रीति सेन शव के पास बैठी थी. पुलिस ने तुरंत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि सुमित की मौत कब और कैसे हुई.

बहुत कम लोगों से मिलता-जुलता था परिवार

अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि परिवार के तीनों सदस्य लंबे समय से मानसिक तनाव और संभवतः मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. यह भी माना जा रहा है कि घर में कई दिनों से कोई गतिविधि नहीं दिख रही थी, जिससे संदेह और गहरा गया. पड़ोसियों ने बताया कि परिवार बहुत कम लोगों से मिलता-जुलता था और अक्सर दरवाजा बंद रहता था.

आर्थिक स्थिति कमजोर थी

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सुमित सेन पहले एक निजी कंपनी में काम करते थे. रिटायरमेंट के बाद उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी और वे बड़ी हद तक पड़ोसियों की मदद पर निर्भर रहते थे. पिछले तीन दिनों से किसी ने घर से किसी को बाहर आते नहीं देखा था. पड़ोसियों ने जब चिंता जताई तो उन्होंने परिवार के एक रिश्तेदार से संपर्क किया.

बहाना बनाकर फोन काट दिया

रिश्तेदार ने जब बेटी सम्प्रीति को फोन किया, तो उसने कहा कि उसके माता-पिता बिल्कुल ठीक हैं. लेकिन जब उनसे सीधे बात कराने के लिए कहा गया, तो उसने बहाना बनाकर फोन काट दिया. उसकी यह प्रतिक्रिया संदिग्ध लगी. इसके बाद रिश्तेदार और पड़ोसी मिलकर घर पहुंचे, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था और कोई जवाब नहीं मिल रहा था. अंततः पुलिस को बुलाना पड़ा.

अंदर का दृश्य बेहद भयावह था

पुलिस ने बताया कि जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का दृश्य बेहद भयावह था. कमरे में बदबू फैली हुई थी और मृतक का शरीर सड़ चुका था. बेटी और पत्नी मानसिक रूप से विचलित अवस्था में पास ही बैठी थी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सुमित की मृत्यु का कारण और समय स्पष्ट हो सकेगा.