दक्षिण भारत दित्वा चक्रवाती तूफान की चपेट में है और आने वाले पचास घंटे इस क्षेत्र के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं. श्रीलंका में भारी नुकसान के बाद यह तूफान अब तमिलनाडु पुडुचेरी दक्षिण आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के तटीय हिस्सों पर कहर बरपा रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आज हवाओं की रफ्तार सौ किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है और कई जिलों में भारी बारिश के साथ तेज तूफान आने की आशंका है.
कई संवेदनशील जिलों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और पुडुचेरी विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. तटीय इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया है जबकि मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. राहत और आपदा प्रबंधन टीमें पूरी तरह अलर्ट पर हैं क्योंकि रात से ही कई जगहों पर तेज हवाओं ने पेड़ गिरा दिए हैं और रास्ते बाधित कर दिए हैं.
उधर उत्तर भारत का मौसम तेजी से बदल रहा है. जम्मू कश्मीर हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के संकेत बढ़ गए हैं. कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ जमने लगी है और रोहतांग दर्रा पूरी तरह बंद कर दिया गया है. गुलमर्ग सोनमर्ग और पहलगाम में तापमान माइनस में चला गया है जिससे मैदानी इलाकों में भी शीतलहर का असर दिखने लगा है.
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से चार दिसंबर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है जबकि पांच दिसंबर से मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. नदी नाले और पाइन लाइनें जमने लगी हैं जिससे जनजीवन प्रभावित होने लगा है.
उत्तराखंड में भी ठंड तेज होते ही कई इलाकों में न्यूनतम तापमान छह से सात डिग्री तक पहुंच गया है. चार धाम क्षेत्रों गंगोत्री और यमुनोत्री में माइनस तापमान के कारण बर्फ जमी हुई दिखाई दे रही है. देहरादून नैनीताल अल्मोड़ा बागेश्वर और उत्तरकाशी में इस सप्ताह कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
दिल्ली में मौसम दोहरी मार दे रहा है. एक तरफ पॉल्यूशन के बढ़ते स्तर लोगों को परेशान कर रहे हैं दूसरी तरफ सर्द हवाओं के चलते ठंड तेजी से बढ़ रही है. दोपहर से शाम तक उत्तर पश्चिम की ओर से पंद्रह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जिससे शाम को ठंड और बढ़ेगी.
मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान पच्चीस डिग्री और न्यूनतम सात से नौ डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. हालांकि हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी रहेगी. दिल्ली के कई निगरानी स्टेशनों पर हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ने का खतरा है.
उत्तर प्रदेश में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. दिन में धूप गुनगुनी रहती है लेकिन शाम ढलते ही सर्दी अपना असर दिखाने लगती है. मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है और अनुमान है कि एक दिसंबर से ठंड और बढ़ेगी. कई जगह न्यूनतम तापमान सात डिग्री से नीचे जा सकता है.
बिहार में भी दिन में हल्की गर्माहट के बावजूद रातें काफी सर्द हो चली हैं. पांच दिसंबर से शीतलहर का असर तेजी से बढ़ेगा और सीमांचल के इलाकों में तापमान लगातार गिरने लगेगा. आने वाले दिनों में कोहरा घना होने की संभावना है जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
राजस्थान में भी सर्दी के तेवर और सख्त होते दिखाई दे रहे हैं. शेखावाटी क्षेत्र में तापमान आठ से नौ डिग्री के बीच दर्ज हो रहा है जबकि दिसंबर के पहले हफ्ते में यह चार से पांच डिग्री तक पहुंच सकता है. कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है जिससे ठंड और तेज होगी.