भारत के कई शहर ऐसे हैं जिन्हें मेट्रो शहर कहा जाता है. देश की राजधानी दिल्ली हो या आर्थिक राजधानी मुंबई. ये कुछ ऐसे शहर हैं जहां ऊंची-ऊंची इमारते हैं, तमाम संस्थान हैं और खूब नौकरियां भी हैं. जहां एक तरफ से शहर काम की तलाश में घूम रहे लाखों लोगों को बुला लेते हैं, वहीं इन शहरों में रहना और खाना हर साल महंगा होता जाता है. अब एक नया सर्वे सामने आया है जिसके मुताबिक, जीवन जीने के मामले में मुंबई शहर देश का सबसे महंगा शहर है. वहीं, दिल्ली, चेन्नई और चेन्नई जैसे शहर भी बहुत पीछे नहीं हैं. पिछले एक साल में मुंबई में रहना महंगा हुआ है. वहीं, दिल्ली जैसे शहर में घर और फ्लैट का किराया बढ़ गया है. इसका नतीजा यह हुआ है कि इन शहरों में रहना, खाना और जिंदगी जीना साल-दर-साल महंगा होता जा रहा है.
Mercer की ओर से किए गए 'Cost of Living Survey 2024' में पता चला है कि पिछले साल की तुलना में मुंबई और महंगा हो गया. महंगे शहरों की लिस्ट में मुंबई पिछले साल 147वें नंबर पर था. अब उसकी रैंकिंग 11 स्थान बढ़ गई और वह 136वें नंबर पर पहुंच गया है. दिल्ली की रैंक 169 से 165 पर, चेन्नई की 184 से 189 पर, बेंगलुरु की 189 से 195 पर पहुंच गई है. वहीं, हैदराबाद अभी भी 202 नंबर पर बना हुआ है.एशिया के लिहाज से देखें तो मुंबई 21वां सबसे महंगा शहर है और दिल्ली एशिया में 30वें नंबर पर है.
Mercer ने इस सर्वे में पिछले साल और इस साल के दौरान कुछ चीजों के दाम की तुलना की है. खाने पीने की चीजों में 12 अंडे और एक कॉफी को शामिल किया गया. कपड़े में ब्लू जींस, किचन के लिए एक लीटर गैस और एक लीटर ऑलिव ऑयल के दाम देखे गए. इसके अलावा, लाइफस्टाइल का खर्च मापने के लिए शैंपू, हेयरकट और स्टाइलिंग पर होने वाले खर्च का हिसाब-किताब लगाया गया. इसके हिसाब से जब शहरों में दाम बढ़ने की लिस्ट बनाई गई तो मुंबई के बारे में यह सामने आया कि यह शहर 2023 की तुलना में और महंगा हो गया है.
मुंबई में पिछले एक साल में कपड़े (ब्लू जींस) के दाम में 0.6 पर्सेंट महंगा हुआ है. वहीं, हेयरकट, शैंपू और स्टाइलिंग का खर्च 11.8 पर्सेंट बढ़ गया है. ऑलिव ऑइल 38.2 पर्सेंट महंगा हुआ है. हालांकि, मुंबई में कॉफी और गैसोलिन के दाम कम हुए हैं. दिल्ली के मामले में देखें तो यहां किराया 13 पर्सेंट महंगा हो गया है. हालांकि, दुनिया के बाकी शहरों की तुलना में भारत के शहरों में महंगाई उतनी नहीं बढ़ी है.
भारत के शहरों में किराए के घर और फ्लैट हर साल महंगे होते जा रहे हैं. दिल्ली में जहां 12 से 15 पर्सेंट महंगा किराया देना पड़ रहा है, वहीं मुंबई में 6 से 8 पर्सेंट, बेंगलुरु में 3 से 6 पर्सेंट और पुणे, हैदराबाद, चेन्नई में घरों का किराया 2 से 4 पर्सेंट बढ़ गया है.
मुंबई में ब्यूटी प्रोडक्ट और पर्सनल केयर से जुड़ी चीजें महंगाई हुई हैं. लोकल ट्रेन के बावजूद मुंबई में ट्रांसपोर्ट सबसे महंगा है. मुंबई के बाद बेंगलुरु का नंबर है. ट्रांसपोर्ट के मामले में दिल्ली और कोलकाता जैसे शहर काफी सस्ते हैं. दिल्ली में शराब और तंबाकू वाले उत्पाद सबसे सस्ते हैं.
इस रैंकिंग में सबसे ऊपर हॉन्ग कॉन्ग है. उसके बाद सिंगापुर, ज्यूरिख (स्विटजरलैंड), जिनेवा (स्विटजरलैंड), बेसेल (स्विटजरलैंड), बर्न (स्विटजरलैंड) और न्यूयॉर्क सिटी (अमेरिका) जैसे शहर हैं. टॉप 5 शहरों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है.