Manorama Khedkar: पिछले कुछ दिनों से विवादों में रहने वाली ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर के घर से पुलिस ने पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है. दावा किया जा रहा है कि मनोरमा खेडकर ने इसी पिस्टल के जरिए किसानों को धमकाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
मनोरमा खेडकर को गुरुवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से एक वायरल वीडियो के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. वायरल वीडियो में मनोरमा जमीन विवाद को लेकर बंदूक लहराते और कुछ ग्रामीणों को धमकाते हुए दिखाई दे रही थीं. पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रही एसयूवी को भी जब्त कर लिया है. खेडकर पर हत्या के प्रयास समेत कई आरोप हैं. हालांकि, मनोरमा खेडकर के वकील ने कोर्ट में कहा कि उनके पास पिछले 24 सालों से ये पिस्टल है और उन्होंने कभी इसका दुरुपयोग नहीं किया है. वकील ने यह भी कहा था कि वे पिस्टल को कोर्ट में जमा करने के लिए तैयार हैं.
#WATCH | Maharashtra | Pune Rural Police confiscated a high-end car, a licensed Pistol and three bullets from Manorama Khedkar's Pune residence yesterday: Pune Police pic.twitter.com/QlMPOKI8xn
— ANI (@ANI) July 20, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज में मनोरमा को एक किसान के साथ तीखी बहस करते हुए देखा गया था. वीडियो में दिख रहे किसान ने मनोरमा के नाम पर ज़मीन के दस्तावेज़ दिखाने की मांग कर रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच जोरदार बहस होती है और फिर मनोरमा अपने लेडिज पर्स में से पिस्टल निकाल लेती हैं. हालांकि, जब उन्हें पता चला कि कोई मोबाइल से वीडियो रिकार्ड कर रहा है, तो उन्होंने पिस्टल को छिपा लिया.
वायरल वीडियो के सामने आने के बाद 65 साल के किसान पंढरीनाथ पासलकर ने मनोरमा खेडकर, उनके पति दिलीपराव खेडकर और कई अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. एफआईआर में भारतीय शस्त्र अधिनियम और हत्या के प्रयास की धाराएं भी जोड़ी गईं.
मनोरमा खेडकर को परेशानी में डालने वाला ये वीडियो उनकी 34 साल की बेटी पूजा खेडकर को लेकर उठे विवाद के बीच सामने आया था. 2023 बैच की ट्रेनी IAS अधिकारी कुछ हफ्ते पहले सुर्खियों में आईं थीं. सवाल उठाए गए कि पूजा ने यूपीएससी की कठिन चयन प्रक्रिया को कैसे पास किया. पता चला कि पूजा ने शारीरिक दिव्यांगता और ओबीसी उम्मीदवार के लिए छूट का लाभ उठाया था. बाद में आरोप लगाए गए कि पूजा इन छूट के योग्य ही नही थी.
फिलहाल, पूजा खेडकर के दो साल के ट्रेनिंग को रोक दिया गया है. साथ ही केंद्र की ओर से गठित एक पैनल की ओर से आईएएस में उनके चयन की जांच की जा रही है.