बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहते हैं. वह कभी अपने किसी पोस्ट के कारण तो कभी अपने किसी वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं. अब इस बीच एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने एजाज खान को धमकी दी है. एल्विश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जो कि अब काफी वायरल हो रहा है.
एल्विश यादव ने अपना वीडियो शेयर कर एजाज का नाम लेते हुए कहा- 'ये वाला वीडियो मैं डर के बना रहा हूं, क्योंकि मैं मुंबई में खड़ा हूं , एजाज भाई की नगरी में. वह बोल रहे थे कि जब मैं मुंबई आउंगी तो वो मुझसे सॉरी बुलवाएंगे, कटारिया से भी बुलवाएंगे, जीतने भी यूट्यूबर हैं, सभी से ऐसा करवाएंगे, मुझे दिल्ली, मुंबई और हरियाणा में भी पकड़ेंगे. हरियाणा में उनके कई लोग हैं जहां पर वो मुझे सॉरी बुलवाएंगे.
#ElvishYadav Bhai Reply To @AjazkhanActor 🤡 pic.twitter.com/bzUTNmXupD
— Elvish Army (Fan Account) (@elvisharmy) July 19, 2024
इतना ही नहीं एल्विश यादव के बाद लवकेश के दोस्त लक्ष्य ने भी एजाज खान पर काफी भड़ास निकाली. अब इस वीडियो के बाद नेटिजन्स एजाज खान की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि एक्टर एजाज खान ने एल्विश यादव को धमकी दी थी कि वो अगर मुंबई आ गए तो वो उनसे माफी मंगवाएंगे. इसी को सुनने के बाद Elvish ने मुंबई आकर वीडियो बनाई है और एजाज को खुली धमकी दी कि मैं अब आ गया हूं.
आपको बता दें कि एल्विश मुंबई अपने दोस्त लवकेश कटारिया को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे हैं. लवकेश बिग बॉस ओटीटी 3 में दिखाई दे रहे हैं. अब ऐसे में देखना है कि वीकेंड के वार पर एल्विश अपने दोस्त को क्या-क्या सलाह देंगे.