menu-icon
India Daily

BJP की पिच पर उतर सियासी खेल जीतने की तैयारी कर रही है कांग्रेस, हिंदुत्व के गढ़ में घुसकर देने जा रही चुनौती

2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र के नागपुर से अपने चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया है. नागपुर में ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का मुख्यालय है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
 Congress Nagpur Rally

हाइलाइट्स

  • RSS के गढ़ में कांग्रेस की हुंकार
  • हिंदुत्व के गढ़ में घुसकर कांग्रेस दे रही BJP को चुनौती

नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र के नागपुर से अपने चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया है. नागपुर में ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का मुख्यालय है. ऐसे में नागपुर में कांग्रेस ने रैली के जरिये बीजेपी की घेराबंदी की रणनीति बनाई है. RSS के गढ़ नागपुर में कांग्रेस पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव का एजेंडा सेट करने का प्लान बनाया है.

कांग्रेस इस समय इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. हालिया तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में पार्टी को दक्षिण राज्यों के साथ-साथ पार्टी को जनाधार वाले राज्यों के काफी उम्मीदें है. कांग्रेस पार्टी ने आरएसएस के गढ़ से रैली करके यह संदेश देने की कोशिश में है कि वह वैचारिक स्तर पर बीजेपी से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है.   

RSS के गढ़ में कांग्रेस की हुंकार 

कांग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र में उसे अपनी सियासी वापसी की उम्मीद दिख रही है. 2024 में लोकसभा के साथ-साथ महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की रणनीती लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराना है. कांग्रेस ने बार-बार बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही है. ऐसे में कांग्रेस ने 'हैं तैयार हम' महारैली के जरिये राजनीतिक बिगुल बजा दिया है. 

'लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच'

कांग्रेस पार्टी ने 138वें स्थापना दिवस पर 'हैं तैयार हम' की थीम पर महारैली का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेBJP पर जमकर हमला बोला. बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. लोगों को लगता है कि यह राजनैतिक लड़ाई है, जो सही है लेकिन इस लड़ाई की नींव विचारधारा है. बहुत सारी पार्टियां NDA और INDIA गठबंधन में है लेकिन लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है.

सिर्फ दूसरी बार नागपुर में कांग्रेस ने की रैली

कांग्रेस की बात करें तो यह महज दूसरा ही मौका है जब उसने आरएसएस के गढ़ नागपुर में अपना स्थापना दिवस मनाया है. इससे पहले कांग्रेस ने एबीवीपी के कार्यकर्ता रहे रेवंत रेड्डी को तेलंगाना का सीएम बनाकर साफ कर दिया है कि वो हिंदुत्व की विचारधारा रखने वालों से परहेज नहीं रखती है. कांग्रेस ने महाराष्ट्र में भी बीजेपी के पूर्व सांसद नाना पटोले को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर चुनावी दांव चल दिया था. ऐसे में यही कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या कांग्रेस खुद बीजेपी की पिच पर उतरकर उसे उसी के खेल में हराने की कोशिश करने जा रही है.