नई दिल्ली: सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रति विपक्षी सांसदों के व्यवहार को असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य आचरण बताया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "संसद परिसर में माननीय उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के माननीय सभापति श्री जगदीप धनखड़ जी के प्रति विपक्ष का असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य आचरण अलोकतांत्रिक होने के साथ ही उनके कुसंस्कारों को भी दर्शाता है. संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों के प्रति अहंकार और विद्वेष से परिपूर्ण यह कृत्य अत्यंत ही शर्मनाक है. संसदीय गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले इस कृत्य की मैं घोर निंदा करता हूं."
संसद परिसर में माननीय उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के माननीय सभापति श्री जगदीप धनखड़ जी के प्रति विपक्ष का असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य आचरण अलोकतांत्रिक होने के साथ ही उनके कुसंस्कारों को भी दर्शाता है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 20, 2023
संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों के प्रति अहंकार और विद्वेष से परिपूर्ण यह…
पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उपराष्ट्रपति धनखड़ अपमान करने वाले गंभीर दुर्व्यवहार को लेकर चिंता जताई है. यह विवाद तब खड़ा हुआ जब संसद के निलंबित सांसदों के विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करते देखा गया, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने फोन से तृणमूल सांसद का वीडियो बनाते देखा गया.
143 विपक्षी सांसदों के निलंबन और संसद सुरक्षा चूक की घटना को लेकर निलंबित किए गए सांसदों समेत इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बीते कल संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी सांसद संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सदन के अंदर बयान देने की मांग कर रहे हैं. विपक्षी सांसदों को शेष शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित करने का कारण कदाचार और सभापति के निर्देशों का पालन करने में विफलता बताया गया.