Gujarat Communal Violence: गुजरात के गांधीनगर जिले के दाहेगाम स्थित बहियाल गांव में दो समुदायों के बीच झगड़ा हो गया. यह झड़प एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद शुरू हुआ. यह घटना कल देर रात गरबा समारोह के दौरान हुई. देखते ही देखते ही पथराव शुरू हुआ और फिर माहौल भगदड़ में बदल गया. इस दौरान संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा.
बताया जा रहा है कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब हिंदू समुदाय के एक युवक ने सोशल मीडिया पर आई लव महादेव लिखकर एक मैसेज पोस्ट किया और आई लव मोहम्मद के जवाब में इसे ट्रेंड कराने के लिए एक नोट भी एड किया. इस पोस्ट से कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया.
इससे मुस्लिम समुदाय के कई लोग नाराज हो गए और बाद में वो लड़के की दुकान पर उससे भिड़ने के लिए आ गए. हालांकि, तब तक लड़का भाग चुका था, लेकिन कथित तौर पर इन लोगों ने दुकान में तोड़फोड़ शुरू की और आग लगा दी. इससे देखते ही देखते हिंसा फैल गई.
इस दौरान 8 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन भीड़ ने पुलिस पर भी हमला किया. इस अफरा-तफरी में दो पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
जो वीडियो वायर हो रही है उसमें लोगों के बीच मारपीट, पत्थरबाजी और एक महिला चीखती हुई दिखाई दे रही है. यह महिला अपने बेटे को पुकारते हुए दिख रही है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग दुकान में घुसकर सामान तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
झड़प के बाद, पुलिस ने बहियाल गांव में शांति बहाल करने और और हिंसा को रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया. इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई लेकिन कई लोग घायल हो गए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जिम्मेदार लोगों को पकड़ने की कोशिश भी कर रही है.