Weather Update: भारत में मानसून के खत्म होने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 24 सितंबर तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून एक बार फिर से 2 या 3 दिन के लिए लौटने की उम्मीद है. इसके बाद मानसून अलविदा कह सकता है.
मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तरी ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के पास एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है. इसके कारण ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र और गोवा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
दिल्ली-एनसीआर में कल मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हवा की स्पीड कम रहेगी और 15 किमी प्रति घंटा से कम रह सकती है. 26 और 27 सितंबर को भी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन 27 को थोड़े बादल छाए रह सकते हैं.
यहां पिछले कुछ दिनों से गर्मी और उमस बढ़ रही है. हालांकि, 25 सितंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड में हल्की बारिश हो सकती है. भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी गई है.
यहां मानसून कमजोर पड़ा है और सूरज की तपिश बढ़ने लगी है. देहरादून और कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन मौसम शुष्क ही रहेगा. बिहार में मॉनसून लौट रहा है और लोग उमस झेल रहे हैं. कुछ इलाकों में 28 से 30 सितंबर के बीच हल्की बारिश हो सकती है. झारखंड में आज बारिश के आसार हैं.
ओडिशा में 27 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है. छत्तीसगढ़ में 24 और 25 सितंबर को तेज बारिश का अलर्ट है. मध्य प्रदेश में 28 से 30 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गंगीय पश्चिम बंगाल में भी 27 सितंबर को भारी बारिश का अनुमान है.