menu-icon
India Daily
share--v1

चित्रकूट हादसा: बस-कार की टक्कर में पूरा परिवार बना काल का शिकार, पांच की मौत और छह घायल

Chitrakoot Accident: चित्रकूट में मंगलवार को एक बस और जीप की टक्कर में एक परिवार भयंकर हादसे का शिकार हो गया. रोडवेज बस और बोलेरो के बीच टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.

auth-image
Antriksh Singh
चित्रकूट हादसा: बस-कार की टक्कर में पूरा परिवार बना काल का शिकार, पांच की मौत और छह घायल

चित्रकूट में मंगलवार को एक बस और जीप की टक्कर में भयंकर हादसा हो गया जिसने कई लोगों की जान ले ले ही. रोडवेज बस और जीप के बीच टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. ये घटना बगरेही गांव के पास की है.

पांच लोगों की मौत हो गई

चित्रकूट की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने बताया कि मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) की जनरथ बस विपरीत दिशा से आ रही एक जीप से टकरा गई, जिससे जीप (बोलेरो) में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.

ये घटना झांसी-मीरजापुर हाईवे की है. हादसे के बाद बस व बोलेरो के दृश्य रोंगटे खड़े करने वाले हैं. बोलेरो चालक व मालिक का नाम प्रताप पटले बताया जा रहा है. इस हादसे में प्रताप का पूरा परिवार काल के मुंह में समा गया.

यूपी के चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा: उत्तर प्रदेश परिवहन की जनरथ बस व बोलेरो की टक्कर में 5 दर्दनाक मौत, कई घायल; घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया.#chitrakoot #BusAccident #accident #UPNewspic.twitter.com/Ki5Y9x120s pic.twitter.com/2PfjuA7ahS

— Shailendra Singh (@Shailendra97S) November 21, 2023

ये भी पढ़ें- कोटा जैसे कोचिंग संस्थानों पर सुप्रीम कोर्ट ने कही बड़ी बात, बच्चों की जान जाने के लिए माता-पिता ही हैं जिम्मेदार

चालक द्वारा झपकी लेना वजह

ये परिवार मध्य प्रदेश के पन्ना का रहने वाला था. हादसे में छह लोग घायल भी हुए हैं. पांच को गंभीर हालत के चलते प्रयागराज रेफर किया गया है. गाड़ी में कुल मिलाकर 11 लोग सवार थे. ये परिवार संगम स्नान के लिए प्रयागराज जा रहा था और वहीं से वापस लौट रहा था.

हादसे का कारण चालक द्वारा झपकी लेना माना जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक लंबे सफर के बाद परिवार नींद नहीं ले पाया था. बाकी लोग कार में सो गए थे और चालक प्रताप ड्राइविंग कर रहा था.

जिस बस से टक्कर हुई है वह अयोध्या से जा रही थी. इस सीधी भिड़ंत में दोनों ही वाहनों की रफ्तार बहुत तेज बताई गई है. बोलेरो में सवार कई लोगों का जीवन जहां तुरंत समाप्त हो गया तो वहीं बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. हालांकि एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.