menu-icon
India Daily

टीचर ने एग्जाम में दिए कम मार्क्स, चाकू लेकर हमला करने स्कूल पहुंच गए स्टूडेंट्स

Chennai Crime News: चेन्नई के एक स्कूल टीचर ने एग्जाम में कुछ छात्रों को उनके आंसरशीट के मुताबिक कम मार्क्स दे दिए. मार्क्स कम मिलने के बाद छात्रों ने बड़ा कदम उठा लिया. कहा जा रहा है कि तीन छात्र चाकू लेकर टीचर पर हमला करने के लिए स्कूल पहुंच गए. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने तीनों छात्रों को पकड़ लिया और बाल सुधार गृह भेज दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Chennai Crime News
Courtesy: social media

Chennai Crime News: तिरुनेलवेली जिले के नांगुनेरी पुलिस ने 12वीं के छात्रों को पकड़ा है. आरोप है कि तीनों छात्र चाकू लेकर स्कूल के टीचर पर हमला करने लिए कैंपस पहुंचे थे. पुलिस ने बताया कि नांगुनेरी के शंकर रेड्डीयार हायर सेकेंडरी स्कूल के हेडमास्टर को सूचना मिली थी कि 12वीं के कुछ छात्र स्कूल में हथियार लेकर आए हैं. जब शिक्षकों ने तीनों छात्रों के बैग की जांच की तो उनके पास से एक चाकू और एक कैंची बरामद हुई.

शिक्षकों से मिली सूचना के बाद नांगुनेरी पुलिस स्कूल पहुंची और तीनों छात्रों को पूछताछ के लिए उठा लिया. कथित तौर पर छात्रों ने पुलिस को बताया कि जब एक शिक्षक ने स्कूल परिसर में उत्पात मचाने और परीक्षा में कम मार्क्स के लिए तीनों छात्रों को डांटा तो वे टीचर पर हमला करने के लिए चाकू और कैंची लेकर आए थे. 

सरकारी स्कूल का है मामला

पुलिस ने तीनों छात्रों के पास से हथियार जब्त कर लिया और उन्हें जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया. मामला सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है. छात्रों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने कम मार्क्स आने पर के कारण टीचर पर हमला करने की प्लानिंग की थी. 

जानकारी के बाद पुलिस ने गुरुवार को सरकारी स्कूल से पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक, छात्र शिक्षक पर हमला करने के लिए स्कूल में चाकू लेकर आए थे. उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया और पलायमकोट्टई में बाल सुधार गृह भेज दिया गया. 

टीचर ने पुलिस से जताई थी हमले की आशंका

पुलिस ने कहा कि शिक्षक ने उन्हें अपने सामने आने वाली धमकी के बारे में सचेत किया था. इसके बाद पुलिस ने स्कूल पहुंचकर पड़ताल की और छात्रों के बैग से चाकू बरामद किया. जानकारी के मुताबिक, तिरुनेलवेली जिले के वल्लियूर और नांगुनेरी क्षेत्रों के स्कूलों से छात्रों से जुड़ी हिंसा के कई मामले सामने आए हैं.

पुलिस अधिकारी स्कूलों का दौरा कर रहे हैं और छात्रों की काउंसलिंग कर रहे हैं. मंगलवार को वल्लियूर के एक निजी स्कूल के कक्षा 11 और 12 के सात छात्रों ने संस्थान में छात्र संघ बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद कक्षा 11 के एक छात्र की पिटाई कर दी. पुलिस ने लड़कों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया और उनकी काउंसलिंग की गई.