बांग्लादेश में जारी बवाल के बीच भारत की राजधानी दिल्ली में बांग्लादेशी मुस्लिमों के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मारपीट करने वाले शख्स का नाम दक्ष चौधरी है. यह दक्ष चौधरी वही है जिसने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को थप्पड़ मार दिया था. मारपीट का वीडियो शेयर करने के बाद उसने एक और वीडियो जारी किया है और कहा है कि जो किया अच्छा किया क्योंकि नेता बोल नहीं रहे हैं. अब इस वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस से भी सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिर ऐसे कोई हमला कैसे कर सकता है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं आया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में कई लोग लाठी-डंडे लेकर जा रहे हैं और कुछ लोगों को पकड़कर पीट रहे हैं. इस दौरान वे खूब गालियां भी बक रहे हैं और लोगों को वह जगह खाली करने को कह रहे हैं. हमलावरों ने यह भी कहा कि ये लोग सब कबाड़ और कूड़े बिनने का काम करते हैं. हमलावरों ने इन लोगों को बांग्लादेश भाग जाने की धमकी भी दी. हालांकि, वीडियो से यह स्पष्ट नहीं है कि यह कहां का है और पीड़ित लोग कौन हैं.
हमला करते समय उनकी अगुवाई कर रहा दक्ष चौधरी कहता है, 'बांग्लादेश में हिंदू बहन-बेटियों का रेप हो रहा है और यहां सपोले पनप रहे हैं. सरकार चुप बैठी है, संगठन चुप बैठे हैं.' इसी वीडियो में कुछ लोग वहां खड़े युवकों को डंडे से मारते और गाली देते भी दिखे. जहां का यह वीडियो है उसके आसपास कुछ फ्लाइओवर बने हैं और चारों तरफ कूड़ा पड़ा हुआ है. कहा जा रहा है कि जिन लोगों पर हमला हुआ वे रोहिंग्या शरणार्थी हैं जो यहां रहते हैं और कूड़े बीनने का काम करते हैं. हालांकि, इंडिया डेली लाइव इन दावों की पुष्टि नहीं करता है.
इस वीडियो के बारे में दक्ष चौधरी ने एक और वीडियो भी बनाया है. उसका कहना है, 'जो किया उशके लिए कोई अफसोस नहीं है. बांग्लादेश में जिन हिंदुओं को मारा गया, मंदिरों को तोड़ा गया वे सब मेरे अपने थे. विपक्ष मौन है, बॉलीवुड मौन है. यह वही बॉलीवुड है जो हमास का समर्थन करता है लेकिन जब हिंदुओं पर बर्बरता होती है तो चुप रहता है. हमने शुरुआत कर दी है, बाकी अब क्या करना है यह भारत के युवाओं और संगठनों को पता है. सरकार असमर्थ है, हम नहीं. एफआईआर हुई है, गिरफ्तारी भी होगी, जेल भी जाएं लेकिन अब कोई डर नहीं है.'