menu-icon
India Daily
share--v1

यूपी के पूर्व डीजीपी की दबंगई, घर की चारदीवारी के अंदर किया सरकारी स्कूल व शौचालय, मंदिर की जमीन भी कब्जाई, सीएम के आदेश पर जांच शुरू

Jagmohan Yadav News: ग्राम प्रधान ने उन पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
यूपी के पूर्व डीजीपी की दबंगई, घर की चारदीवारी के अंदर किया सरकारी स्कूल व शौचालय, मंदिर की जमीन भी कब्जाई, सीएम के आदेश पर जांच शुरू

नई दिल्ली: जौनपुर जिले के ग्राम सभा किल्हापुर तरहटी के प्रधान चंद्रेश गुप्त की तहरीर पर पुलिस पर पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) जगमोहन यादव के खिलाफ सोमवार देर रात केस दर्ज कर लिया.

ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि दोपहर को ग्राम सचिवालय में बैठे हुए जगमोहन यादव ने उन्हें मारा-पीटा, अपशब्द कहे और उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

उधर मुख्यमंत्री के आदेश पर मंगलवार को दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा के बीच गांव में पैमाइश का काम हुआ.

प्रधान परिवार ने पूर्व डीजीपी पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप

प्रधान के परिवार ने पूर्व डीजीपी पर गांव के कई लोगों की निजी संपत्ति, सरकारी व मंदिर की संपत्ति को हड़पने का आरोप लगाया है. गांव के लोग दो दशकों से न्याय के लिए लड़ रहे हैं.

 गांव के निवासी अनमोल दुबे व मंदिर के पुजारी सुरेश उपाध्याय, संतोश उपाध्याय आदि ने सीएम योगी आदित्यनाथ को 1 सितंबर को इस बाबत एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके बाद पूर्व डीजीपी के खिलाफ जांच शुरू हुई.

घर की चारदीवारी के अंदर किया सरकारी स्कूल व शौचालय

प्रधान ने आरोप लगाया कि जगमनोहन यादव व उनके परिजनों ने दबंगई दिखाए हुए ग्राम पंचायत के शौचालय व विद्यालय को चारदीवारी में घेर लिया है और ग्रामसभा की जमीन पर भी कब्जा कर लिया है.

मंदिर की साढ़े सात बीघा जमीन कब्जाई

उन्होंने कहा कि अपने पद व प्रभाव का दुरुपयोग कर उन्होंने राजस्व दस्तावेजों से छेड़छाड़ कराकर मंदिर की साढ़े सात बीघा जमीन भी अपने नाम करा ली.

मंदिर के पुजारी सुरेश उपाध्याय ने डेढ़ दशक पहले कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. आखिरकार सीएम ने उनकी फरियाद सुनी और अब जगमोनहन यादव के खिलाफ आरोपों की तेजी से जांच की जा रही है. पूर्व डीजीपी के परिवार के लोग पैमाइश में बाधा डाल रहे हैं.

आरोप हैकि सोमवार को इसी विवाद के चलते ग्रामसभा सचिवालय में राजस्व टीम के साथ  बैठे ग्राम प्रधान को धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया, उन्हें अपशब्द कहे और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.

यह भी पढ़ें: 'कीपर को भी समझ नहीं आई, कुलदीप की फिरकी', केएल राहुल ने बताया- गेंदबाज ने जोड़े तरकश में नए तीर