नई दिल्ली: एशिया कप में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी टीम इंडिया के लिए कई सवालों के जवाब लेकर आए हैं. राहुल ने बैटिंग और विकेटकीपिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मैच फिटनेस को भी साबित कर दिया है. राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक और श्रीलंका के खिलाफ लो-स्कोरिंग मैच में भी अहम पारी खेली.
इतना ही नहीं, उन्होंने लगातार विकेटकीपिंग भी की. उन्होंने बतौर कीपर बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव की तारीफ की, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन के बाद टीम को एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचा दिया. अनुभवी स्पिनर ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में पांच विकेट लिए और फिर श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट लिए.
राहुल ने कहा कि वह विकेटकीपिंग करते हुए कुलदीप को गेंदबाजी करते देखना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा, "वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. जब मैं विकेटकीपिंग कर रहा होता हूं तो मुझे भी उनके गेंदबाजी को समझने में मुश्किल होती है. उन्होंने नई चीजें सीखी हैं और आप देख सकते हैं कि इसका उन्हें नतीजा मिल रहा है. उनकी लय और प्लान को एग्जीक्यूट करना शानदार रहा है."
इस दौरान प्लेयर ऑफ द मैच और श्रीलंका के युवा खिलाड़ी दुनिथ वेलालागे ने स्पिनर के लिए अनुकूल पिच पर अपना पहला पांच विकेट हॉल लेकर भारतीय बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया.
राहुल ने कहा कि अगली बार जब वे इस स्पिनर से भिड़ेंगे तो भारतीय बल्लेबाज उन पर हमला करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, "वह बहुत अच्छा था. उसने पांच विकेट लिए और अपने टीम के लिए काम किया. जब मैं खेल रहा था तब वह श्रीलंका की गेंदबाजी में सबसे खतरनाक गेंदबाज लग रहा था. शायद अगली बार जब हम उनसे खेलेंगे तो हम उन पर हमला करने की कोशिश करेंगे."
इसके साथ ही, भारत ने श्रीलंका के 13 वनडे मैचों के जीत के क्रम को तोड़ दिया और एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई. मेजबान टीम 172 रन पर ऑलआउट हो गई, और भारत ने मंगलवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में 41 रन से जीत दर्ज की. दोनों ओर के स्पिनर खेल पर हावी रहे, लेकिन तेज गेंदबाजों ने भी भारत की 41 रन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!