menu-icon
India Daily

हरियाणा में बढ़ने वाली है कड़ाके की ठंड, धड़ाम में गिरा तापमान; जानें राज्य का पूरा वेदर अपडेट

उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है और हरियाणा में इसका असर साफ दिख रहा है. सुबह-शाम तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं और रात का तापमान लगातार गिर रहा है. पहले कुछ ही शहर 10°C से नीचे थे, लेकिन अब दर्जनभर शहर ठंड से जम रहे हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Haryana Weather India Daily
Courtesy: Pinterest

हरियाणा: उत्तर भारत में आखिरकार सर्दी ने दस्तक दे दी है और हरियाणा में भी इसका असर दिखने लगा है. सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलने लगी हैं और रात के तापमान में दिन-ब-दिन तेजी से गिरावट आ रही है. एक हफ्ते पहले तक करनाल, हिसार, महेंद्रगढ़ और नारनौल जैसे कुछ ही शहरों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे था. लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है और राज्य के लगभग एक दर्जन शहरों में रातें और भी ज्यादा ठंडी हो गई हैं. 

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 18 नवंबर तक पूरे हरियाणा में आसमान साफ रहेगा और शुष्क हवाएं चलती रहेंगी. इस वजह से रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है. हालांकि, 19 नवंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने की संभावना है, जिससे कुछ बादल छाए रहेंगे. बादलों की मौजूदगी से रात के तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है, लेकिन दिन में ठंड ज्यादा महसूस होगी. 

अगले हफ्ते कोहरा छाने की संभावना

उत्तर और उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाएं मौसम को और भी सर्द बना देंगी. आस-पास के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है, जिसका सीधा असर हरियाणा के मैदानी इलाकों पर पड़ेगा. नतीजतन, अगले हफ्ते सुबह और शाम को कोहरा छाने की संभावना है. कृषि मौसम विशेषज्ञ डॉ. मदन खीचड़ ने किसानों को गेहूं की बुवाई में और देरी न करने और इसे जल्द से जल्द पूरा करने की सलाह दी है. 

तापमान में गिरावट

फरीदाबाद की बात करें तो, पिछले 24 घंटों में शहर में हल्की धूप खिली रही, लेकिन लगभग 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं ने मौसम को और भी ठंडा कर दिया. न्यूनतम तापमान गिरकर 9°C हो गया, जो सामान्य से काफी कम है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 16 से 21 नवंबर के बीच, फरीदाबाद में और भी ज्यादा ठंड पड़ेगी, रात का तापमान गिरकर 8°C तक पहुंचने की उम्मीद है. 

शाम के समय सतर्क रहने की सलाह

दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भी ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है. कुल मिलाकर, आने वाला हफ्ता हरियाणा और फरीदाबाद में और भी ज्यादा ठंड लेकर आने वाला है. लोगों को सुबह और शाम के समय सतर्क रहने और गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है. किसानों के लिए, यह समय अपनी फसलों की सुरक्षा और प्रबंधन के लिए बेहद जरूरी है.