Couple commits suicide with child: कभी-कभी गुस्से और आवेश में लिया गया एक पल का फैसला कई जिंदगियों को खत्म कर देता है. आंध्र प्रदेश के कडपा रेलवे स्टेशन पर रविवार रात एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला. यहां एक पति-पत्नी अपने मासूम बेटे के साथ चलती ट्रेन के सामने कूद गए. हादसे के बाद रेल पटरी पर बिखरे शवों ने देखने वालों को झकझोर दिया.
स्थानीय पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान श्रीरामुलु (35), उनकी पत्नी सिरीषा (30) और उनके डेढ़ साल के बेटे ऋत्विक के रूप में हुई है. रविवार रात परिवार के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि श्रीरामुलु और सिरीषा के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि घर में माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस पर श्रीरामुलु की दादी ने बीच-बचाव करते हुए दोनों को डांट दिया. इससे नाराज होकर दंपती अपने बच्चे को लेकर घर से निकल गए और कुछ ही देर बाद उन्होंने अपनी जान दे दी.
रात करीब 11 बजे कडपा रेलवे स्टेशन के पास गार्ड ट्रेन के गुजरने के दौरान यह हादसा हुआ. ट्रेन की टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों के शव रेलवे ट्रैक पर बुरी तरह बिखर गए. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए RIMS अस्पताल भेजा गया. स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि परिवार को कुछ ही देर पहले आसपास घूमते देखा गया था, लेकिन किसी ने अंदाजा नहीं लगाया कि वे ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं.
घटना के बाद जैसे ही यह खबर घर पहुंची, श्रीरामुलु की दादी यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकीं और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी भी मौत हो गई. कुछ ही घंटों में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. पड़ोसियों ने बताया कि यह परिवार आमतौर पर शांत स्वभाव का था, लेकिन पिछले कुछ समय से पति-पत्नी के बीच तनाव की खबरें मिल रही थीं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है ताकि विवाद की असली वजह सामने आ सके. फिलहाल यह मामला मानसिक तनाव और आवेश में लिए गए खतरनाक निर्णय का उदाहरण बन गया है. सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज के लिए गंभीर संदेश हैं- गुस्से में लिया गया कोई भी कदम, न सिर्फ जिंदगी खत्म करता है, बल्कि पूरे परिवार को तबाह कर देता है.