menu-icon
India Daily

पंजाब के बरनाला में बड़ा हादसा, महापंचात में शामिल होने जा रही किसानों की बस पलटी, 3 महिलाओं की मौत 31 घायल

पंजाब के बरनाला जिले में शनिवार को एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई और 31 लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक बस, जो किसानों को हरियाणा के तोहाना में हो रहे महापंचायत में शामिल होने के लिए ले जा रही थी, बरनाला के मोगा बाईपास फ्लाईओवर के पास पलट गई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
bus full of farmers going to Mahapanchayat overturns in Barnala 3 women killed many injured

पंजाब के बरनाला जिले में शनिवार को एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई और 31 लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक बस, जो किसानों को हरियाणा के तोहाना में हो रहे महापंचायत में शामिल होने के लिए ले जा रही थी, बरनाला के मोगा बाईपास फ्लाईओवर के पास पलट गई.

क्यों और कैसे हुआ हादसा

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब बस चालक मोड़ के पास गाड़ी की गति नियंत्रित करने में असमर्थ रहा. अधिकारियों ने बताया कि "बस की गति बहुत तेज थी और जैसे ही मोड़ आया, चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन बस पलट गई." दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर तत्काल पुलिस और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.

3 महिलाओं की मौत 31 घायल
हादसे के बाद, 31 घायलों को बरनाला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को एआईआईएमएस, बठिंडा और गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज, फरीदकोट में भेजा गया. मृतकों की पहचान सरबजीत कौर, बलबीर कौर और जसवीर कौर के रूप में हुई है, जो भाखड़ा क्षेत्र के कोठा गुरु का गांव से संबंधित थीं. यह महिलाएं भारतीय किसान यूनियन (एकता-उग्रहन) की सदस्य थीं और महापंचायत में भाग लेने के लिए यात्रा कर रही थीं.

क्या बोली पुलिस
मृतकों के परिवारों को पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और दुर्घटना के संबंध में कानूनन कार्रवाई की जाएगी, जैसा कि मृतकों के परिवार द्वारा दिया गया बयान दर्ज किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

घना कोहरा बना हादसे का कारण
किसान नेता सुखदेव सिंह कोकरी ने कहा, "दुर्घटना उस वक्त हुई जब घना कोहरा था. यह हादसा कोठा गुरु का गांव से यात्रा कर रहे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ हुआ, जो कि तोहाना महापंचायत में भाग लेने जा रहे थे."