menu-icon
India Daily

MP Assembly Election 2023: भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट पर BJP को जीत की तलाश, जानें जनता का क्या है चुनावी मिजाज?

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट का अपना अलग चुनावी मिजाज है. भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से 1990 से 2018 तक पांच बार बीजेपी और दो बार कांग्रेस ने चुनाव जीती हैं.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
MP Assembly Election 2023: भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट पर BJP को जीत की तलाश, जानें जनता का क्या है चुनावी मिजाज?

MP Assembly Election 2023: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम दलों की सक्रियता बड़े पैमाने पर नजर आ रही है. सूबे की सभी विधानसभा सीटों की जीत के अपने-अपने समीकरण है. ऐसे में सियासी दलों की कोशिश जीत के पैमाने पर खरे उतरने वाले दावेदारों को चुनावी मैदान में उतारने की है. जिसके मद्देनजर चुनाव प्रचार को धार देने के लिए बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम दल जोर-शोर से मैदान में जुटे हुए है.

दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट का अपना अलग चुनावी मिजाज

विधानसभा चुनाव के लिहाज से अगर हम बात करें तो मध्य प्रदेश की भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट का अपना अलग चुनावी मिजाज है. भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से 1990 से 2018 तक पांच बार बीजेपी और दो बार कांग्रेस ने चुनाव जीती हैं.इस सीट पर कायस्थ, ब्राह्मण, मुस्लिम समाज की आबादी बहुतायत है. मौजूदा समय में इस सीट से वर्तमान विधायक पीसी शर्मा विधायक है.

पीसी शर्मा के सामने सीट को कायम रखने की होगी बड़ी चुनौती

भोपाल जिले के अंतर्गत आने वाली हाई प्रोफाइल भोपाल दक्षिण-पश्चिम सीट से 2003, 2008, 2013 में उमाशंकर गुप्ता ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए शिवराज सराकर में कैबिनेट मंत्री रहे है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार पीसी शर्मा ने उमाशंकर गुप्ता को बड़े अंतर से हराया था. जिसके बाद पीसी शर्मा को कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ सरकार में विधि और विधायी कार्य विभाग का मंत्री बनाया था. 

यह भी पढ़ें: MP Assembly Election 2023: जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर इस बार किस करवट बैठेगा ऊंट, जानें समीकरण क्या कर रहे तस्दीक?