menu-icon
India Daily

Bharat Bandh: 9 जुलाई को भारत बंद के दौरान स्कूल, कॉलेज खुलेंगे? यहां जानें A to Z जानकारी

बंद के दिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट, जैसे कि बस, टैक्सी और ऐप-आधारित कैब सेवाएं (ओला, उबर आदि) प्रभावित हो सकती हैं. कई शहरों में विरोध प्रदर्शन और रोड मार्च की वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति भी बन सकती है

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Bharat Bandh July 9
Courtesy: Pinterest

Bharat Bandh July 9: बुधवार, 9 जुलाई 2025 को देशभर में भारत बंद का ऐलान किया गया है. यह बंद 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आयोजित किया जा रहा है, जिसे यूनियनें मज़दूर-विरोधी, किसान-विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक बता रही हैं. इस बंद में देशभर से करीब 25 करोड़ मजदूरों और कर्मचारियों के शामिल होने की उम्मीद है.

 बैंकिंग, बीमा, डाक सेवाएं, कोयला खनन, और राज्य परिवहन जैसी सेवाओं पर खासा असर पड़ सकता है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या बैंक, स्कूल या कॉलेज खुले रहेंगे या बंद रहेंगे?

किन-किन सेवाओं पर पड़ेगा असर?

हड़ताल का असर खास तौर पर बैंकिंग सेक्टर, डाक विभाग, कोयला खनन, और परिवहन सेवाओं पर पड़ने वाला है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सहकारी बैंक के कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे, जिससे बैंकिंग कामकाज प्रभावित हो सकता है. वहीं, ट्रकों और बसों के नहीं चलने से आम जनता को ट्रैफिक और ट्रांसपोर्ट की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

क्या स्कूल-कॉलेज रहेंगे खुले?

फिलहाल स्कूल, कॉलेज और निजी दफ्तरों के बंद होने की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. यानी अधिकतर जगहों पर ये खुले रह सकते हैं. हालांकि कुछ क्षेत्रों में ट्रांसपोर्ट की समस्याएं और विरोध मार्च के चलते छात्रों और कर्मचारियों को आवाजाही में परेशानी हो सकती है.

सार्वजनिक परिवहन पर असर तय

बंद के दिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट, जैसे कि बस, टैक्सी और ऐप-आधारित कैब सेवाएं (ओला, उबर आदि) प्रभावित हो सकती हैं. कई शहरों में विरोध प्रदर्शन और रोड मार्च की वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति भी बन सकती है.

क्या करें आम लोग?

अगर आप 9 जुलाई को बाहर निकलने का सोच रहे हैं, तो बेहतर होगा कि पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्था कर लें. जरूरी बैंकिंग काम आज ही निपटा लें और यात्रा से पहले लोकल अपडेट्स जरूर चेक कर लें.