menu-icon
India Daily

Video: रेलवे क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार ट्रेन ने स्कूल वैन को मारी जोरदार टक्कर, 2 छात्रों की मौत

तमिलनाडु के कडलूर जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रेन ने स्कूल वैन को रेलवे क्रॉसिंग पर टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र और वैन ड्राइवर घायल हो गए. घटना सेम्मांकुप्पम रेलवे क्रॉसिंग पर हुई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Cuddalore (Tamil Nadu)
Courtesy: X

Cuddalore (Tamil Nadu): तमिलनाडु के कडलूर जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रेन ने स्कूल वैन को रेलवे क्रॉसिंग पर टक्कर मार दी. इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र और वैन ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना सेम्मांकुप्पम रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर हुई.

पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 7:45 बजे स्कूल वैन जिसमें छात्र सवार थे, रेलवे क्रॉसिंग पार करने की कोशिश कर रही थी, तभी अचानक ट्रेन आ गई और वैन को टक्कर मार दी. ट्रेन के लोको पायलट ने कुछ दूरी तय करने के बाद ट्रेन को रोका. इसके बावजूद वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

कैसे हुआ सड़क हादसा

पुलिस अधीक्षक एस जयकुमार ने बताया कि वैन ड्राइवर ने ट्रेन के आने का ध्यान नहीं दिया और रेलवे क्रॉसिंग पर वाहन को क्रॉस करने की कोशिश की, जिससे अचानक यह दुर्घटना घटी. वैन के टक्कर के बाद वैन में सवार छात्रों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 6 छात्र घायल हो गए. उन्हें कडलूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रेलवे क्रॉसिंग गेट खोलने की गुजारिश

रेलवे द्वारा जारी बयान में कहा गया कि घटना तब हुई जब वैन ड्राइवर ने गेटमैन से रेलवे क्रॉसिंग गेट खोलने की गुजारिश की, जो कि नहीं करना चाहिए था. रेलवे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है, जिसमें सुरक्षा, संचालन और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी शामिल हैं.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस दुखद हादसे पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. इसके अलावा, घायलों को भी राहत दी जाएगी.  रेलवे ने गेटमैन को निलंबित कर दिया है, क्योंकि उसने स्कूल वैन ड्राइवर के कहने पर गेट खोला था. इस मामले में उसकी लापरवाही को लेकर कार्रवाई की जा रही है.