menu-icon
India Daily
share--v1

Sanatana Dharma: बाबा रामदेव का बड़ा बयान, बोले- 'सनातन को बदनाम करने वालों का 2024 में मोक्ष तय'

Sanatana Dharma Controversy: सनातन धर्म को लेकर विवादित बयानों पर बाबा रामदेव ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को बदनान करने वालों का मोक्ष तय है.

auth-image
Amit Mishra
Sanatana Dharma: बाबा रामदेव का बड़ा बयान, बोले- 'सनातन को बदनाम करने वालों का 2024 में मोक्ष तय'

Baba Ramdev Reaction Sanatana Dharma Row: सनातन धर्म (Sanatana Dharma) को लेकर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) की विवादित टिप्पणी के बाद देश भर से लगातार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. इसी बीच अब बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने भी सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी पर रिएक्शन दिया है. स्वामी रामदेव ने कहा है कि जो लोग सनातन को बदनाम करने में लगे हुए हैं 2024 में उनका मोक्ष होने वाला है.

'शाश्वत नगरी है काशी'

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि काशी एक शाश्वत नगरी है. ये अनादि और अनंत से उपासना का एक महातीर्थ है. विद्या और मोक्ष की नगरी है. इसमें दिव्यता तो युगों-युगों से थी, लेकिन पीएम मोदी ने इसमें भव्यता और दे दी. काशी अब पूरे विश्व के आकर्षण का केंद्र बनी है. भारतीय सांस्कृतिक विरासतल का ये महातीर्थ अपने पूरे वैभव के साथ वैश्विक आकर्षण का केंद्र बना है. 

ramdev


न्यायालय के फैसले का सम्मान

योग गुरु बाबा रामदेव का काशी आने पर लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद बीपी सरोज ने स्वागत किया. उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान उन्होंने ज्ञानवापी मामले को लेकर कहा कि न्यायालय जो भी फैसला करेगी, उसका सम्मान होना चाहिए. बाबा रामदेव ने 'इंडिया' बनाम 'भारत' मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी को भी भारत कहने में कोई परहेज नहीं होना चाहिए. बाबा रामदेव ने कहा "सनातन संस्कृति की पहचान प्राचीन समय से है लेकिन अंग्रेजों ने गुलामी के समय हमारे देश को इंडिया नाम दे दिया था."

सनातर पर विवादित बयान

बता दें कि तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टाविन ने एक कार्यक्रम में कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता है, बल्कि उन्हें खत्म करना होता है. जैसे डेंगू, मलेरिया या कोरोना का विरोध करना मुमकिन नहीं है, लेकिन इसे मिटाया जाता है. ठीक इसी तरह से हमें सनातन को भी मिटाने की जरूरत है. फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने भी सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सनातन डेंगू बुखार की तरह है और इसका खात्मा होना जरूरी है. डीएमके सांसद ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना एचआईवी से की थी. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने रामचरितमानस की तुलना जानलेवा पोटेशियम साइनाइड से की थी.

यह भी पढ़ें: Mathura: कब्रिस्तान के नाम दर्ज बांके बिहारी मंदिर की जमीन, इलाहाबाद HC ने सुनाया बड़ा फैसला...जानें पूरा मामला