menu-icon
India Daily
share--v1

केजरीवाल के सरकारी स्कूल मॉडल से खुश हुआ अमेरिका, दिल्ली भेजा 15 टीचर्स का डेलिगेशन

Delhi Education Policy: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अक्सर लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी पार्टी की ओर से किये गये कामों से सीखने की नसीहत देते नजर आते हैं, ऐसे में भले ही दूसरे प्रदेश की सरकार उनसे प्रभावित हो या न हो लेकिन अमेरिका जरूर प्रभावित नजर आ रहा है.

auth-image
Vineet Kumar
केजरीवाल के सरकारी स्कूल मॉडल से खुश हुआ अमेरिका, दिल्ली भेजा 15 टीचर्स का डेलिगेशन

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अक्सर लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी पार्टी की ओर से किये गये कामों से सीखने की नसीहत देते नजर आते हैं, ऐसे में भले ही दूसरे प्रदेश की सरकार उनसे प्रभावित हो या न हो लेकिन अमेरिका जरूर प्रभावित नजर आ रहा है. केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल से सीखने के लिए 15 अमेरिकी शिक्षकों का एक डेलिगेशन इस समय दिल्ली आया है और वेस्ट विनोद नगर स्थित आरएसकेवी वेस्ट स्कूल का दौरा किया.

शिक्षा के जरिए देश को नंबर 1 बनाने पर ध्यान

शिक्षकों का ये डेलिगेशन अमेरिकी सरकार द्वारा संचालित फुलब्राइट टीचर्स फॉर ग्लोबल क्लासरूम प्रोग्राम का हिस्सा है. अपनी विजिट के दौरान अमेरिकी शिक्षक हैप्पीनेस और ईएमसी क्लास का हिस्सा बने. 

इस विजिट के दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार हर बच्चे के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित कर शिक्षा के माध्यम से देश को नंबर 1 बनाने पर फोकस कर रही है. मौजूदा समय को देखते हुए हमारी सरकार एंटरप्रिन्योरशिप माइंडसेट को डेवलप करना चाह रही है और यही वजह है कि वो दिल्ली सरकार के शिक्षा कार्यक्रम का अभिन्न अंग है.

बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा में करते हैं निवेश

आतिशी ने आगे बात करते हुए कहा कि दिल्ली देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पिछले 8 सालों से शिक्षा को कुल बजट का लगभग 25% हिस्सा दिया जाता है. इसकी बदौलत ही बुनियादी ढांचे में मजबूती आई है.

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, 'भारत में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बीच दुनिया के बाकी अन्य देशों की तरह अंतर ही है. भारत के कई राज्यों में राज्य सरकारों के स्कूलों की बिगड़ती स्थिति के कारण लगभग 70% बच्चे सरकारी स्कूलों से प्राइवेट स्कूलों में जा रहे है और सरकारी स्कूलों में केवल वही पैरेंट्स अपने बच्चों को भेज रहे है जो प्राइवेट स्कूलों की महगी फीस का खर्च नहीं उठा सकते है. लेकिन इन सभी के विपरीत दिल्ली में परिस्थिति कुछ और है.' 

इस वजह से अमेरिकी शिक्षकों ने किया दिल्ली के स्कूल का दौरा

गौरतलब है कि फुलब्राइट टीचर्स फॉर ग्लोबल क्लासरूम प्रोग्राम अमेरिकी शिक्षकों को दुनिया भर के देशों के समृद्ध इतिहास, शिक्षा प्रणाली और संस्कृति का अनुभव करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है. 

ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क के एक शिक्षक एलेक्स पजारेस ने साझा किया, 'दिल्ली सरकार के इस स्कूल का दौरा और दिल्ली शिक्षा मॉडल को प्रत्यक्ष रूप से देखना वास्तव में एक शानदार अनुभव रहा है.'