menu-icon
India Daily

'कोई भी इसे पढ़ेगा...,खून खौल उठेगा,' बीजेपी के संकल्प पत्र को केजरीवाल ने बताया कैसे है खतरनाक

बीजेपी ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का पार्ट-2 जारी कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने इसे देश के लिए खतरा बताया है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Arvind kejriwal
Courtesy: x

Arvind Kejriwal: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. आज के दिन बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र का पार्ट- 2 जारी किया. बीजेपी के संकल्प पत्र का पार्ट-2 सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र दिल्ली के साथ ही पूरे देश के लिए खतरनाक बताया है. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बार-बार कहता रहा हूं कि बीजेपी वाले देश के लिए ठीक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी दो बार अपने संकल्प पत्र को जारी कर चुकी है. उन्होंने कहा कि ये अच्छा है कि उनके संकल्प पत्र से उनकी मानसिकता उजागर हो गई है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'कोई भी इसे पढ़ेगा तो उसका खून खौल उठेगा. बीजेपी का मेनिफेस्टो दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए खतरनाक है.'

बीजेपी पहले संकल्प पत्र पर क्या बोले केजरीवाल?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि बीजेपी वाले दिल्ली में आ गए तो ये मुफ्त की बिजली, मुफ्त की शिक्षा, मुफ्त इलाज ये सब बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 4 दिन पहले अपना पहला मेनिफेस्टो जारी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मोहल्ला क्लिनिक को बंद कर देंगे.

बीजेपी सेकेंड संकल्प पत्र पर केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'बीजेपी के संकल्प पंत्र में अब लिखा है कि दिल्ली के जरूरतमंद लोगों को मुफ्त शिक्षा देंगे. इसका क्या मतलब है कि अब सभी को मुफ्त शिक्षा नहीं मिलेगी. अब मुफ्त शिक्षा के लिए नेताओं के घरों का चक्कर काटना होगा कि मेरा भी मुफ्त करा दो जी.' अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले दिल्ली में चल रही मुफ्त योजनाओं को बंद करना चाहते हैं.