share--v1

सनातन की तुलना HIV से किये जाने पर बिफरे अनुराग ठाकुर, बोले- 'सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान...'

Sanatana Dharma Row: ए राजा ने विवादित बयान देते हुए कहा कि 'सनातन धर्म सामाजिक बीमारी है. यह कुष्ठ रोग और एचआईवी से भी ज्यादा घातक है'

auth-image
Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: सनातन धर्म के खिलाफ विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. तमिलनाडु  में DMK नेता उदयनिधि स्टालिन के बाद अब उनकी ही पार्टी के सांसद ए राजा ने सनातन धर्म का अपमान करते हुए इसकी HIV से तुलना की है. ए राजा ने विवादित बयान देते हुए कहा कि 'सनातन धर्म सामाजिक बीमारी है. यह कुष्ठ रोग और एचआईवी से भी ज्यादा घातक है'

डी राजा के बयान पर अनुराग ठाकुर का जवाबी पलटवार

डी राजा के इस बयान के बाद बीजेपी के नेता हमलावर हो गए है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधते हुए कहा कि "मैं आज ईश्वर से कामना करता हूं कि इन घमंडिया गठबंधन के नेताओं का घमंड थोड़ा कम कर दें. इनकी सोच में थोड़ा सुधार कर दे और इन्हें सद्बुद्धि दे क्योंकि इनका घमंड इन्हें नीचले स्तर के बयान देने पर मजबूर करता है कि वे हिंदुओं और सनातन का अपमान करते हैं."

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर जारी है विवाद

उदयनिधि स्टालिन के बयान का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्टालिन ने आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि "मैं सम्मेलन को 'सनातन धर्म का विरोध' करने के बजाय 'सनातन धर्म को मिटाओ' कहने के लिए आयोजकों को बधाई देता हूं. कुछ चीजें हैं जिसे खत्म करना है, हम केवल विरोध नहीं कर सकते. मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना का हम विरोध नहीं कर सकते बल्कि इन्हें मिटाना है और सनातन धर्म भी ऐसा ही है"

जगदानंद सिंह ने टीका लगाने को लेकर दिया विवादित बयान 

DMK नेता डी राजा से पहले बिहार में RJD नेता जगदानंद सिंह ने सनातान पद्धति में टीका लगाने को लेकर कहा कि "टीका लगाकर घूमने वालों ने भारत को गुलाम बनाया. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि भारत गुलाम किसके समय में हुआ था. क्या उस वक्त गरीबों की चिंता करने वाला कोई था? क्या उस समय कर्पूरी ठाकुर थे? लालू यादव थे? राम मनोहर लोहिया थे? टीका लगाकर घूमने वालों ने देश को गुलाम बनाया था. एक बार फिर से भारत को गुलाम बनाने का प्रयास किया जा रहा है"

यह भी पढ़ें: जगदानंद सिंह के 'तिलक वाले...' बयान पर रविशंकर प्रसाद ने दागे तीखे सवाल, पूछा- 'कभी लोहिया को पढ़ा या समझा.. सनातन की ज्‍वाला....'