menu-icon
India Daily
share--v1

जगदानंद सिंह के 'तिलक वाले...' बयान पर रविशंकर प्रसाद ने दागे तीखे सवाल, पूछा- 'कभी लोहिया को पढ़ा या समझा.. सनातन की ज्‍वाला....'

BIhar Politics: राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह के विवादित बयान तिलक लगाकर घूमने वालों ने भारत को गुलाम बनाया पर रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
जगदानंद सिंह के 'तिलक वाले...' बयान पर रविशंकर प्रसाद ने दागे तीखे सवाल, पूछा- 'कभी लोहिया को पढ़ा या समझा.. सनातन की ज्‍वाला....'

नई दिल्ली: सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद सियासत गर्मा गयी है. राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह के विवादित बयान तिलक लगाकर घूमने वालों ने भारत को गुलाम बनाया पर रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा है.

जगदा बाबू लोहिया को कितना पढ़े हैं?

रविशंकर प्रसाद ने सवालिया लहजे में बड़ा बयान देते हुए कहा कि "जगदानंद सिंह न कुछ जानते हैं और न कुछ समझते हैं. न कुछ पढ़ते हैं. क्या वह भारत का इतिहास जानते हैं. क्या उन्होंने कभी डॉ. राम मनोहर लोहिया को पढ़ा या समझा है या नहीं. सनातन की ज्‍वाला चमकती रही है और आगे भी चमकती रहेगी. जगदा बाबू आप बड़ा दावा करते हैं कि समाजवादी चिंतक हैं. अभी पिछले हफ्ते ही मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में आपके नेता लालू यादव गए थे.  लालू ने अपने बेटे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी के साथ झुककर प्रणाम किया. टीका लगाया था ना, तो ये क्‍या कर रहे थे वे लोग"

"टीका लगाकर घूमने वालों ने भारत को बनाया गुलाम"

जगदानंद सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि "टीका लगाकर घूमने वालों ने भारत को गुलाम बनाया. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि भारत गुलाम किसके समय में हुआ था. क्या उस वक्त गरीबों की चिंता करने वाला कोई था? क्या उस समय कर्पूरी ठाकुर थे? लालू यादव थे? राम मनोहर लोहिया थे? टीका लगाकर घूमने वालों ने देश को गुलाम बनाया था. एक बार फिर से भारत को गुलाम बनाने का प्रयास किया जा रहा है"

यह भी पढ़ें: 'नीतीश जी बहुत खामोश.. दिखते है कुछ परेशान, लालू जी का दर्द....', रविशंकर प्रसाद ने तंज के जरिए बोला तीखा जुबानी हमला