Amit Shah In Telangana: गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में तेलंगाना की केसीआर सरकार पर तीखा हमला बोला है. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि आगामी चुनाव तेलंगाना और राज्य के लोगों के लिए काफी अहम है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर राहुल गांधी द्वारा पनौती वाले बयान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. गृह मंत्री शाह ने कहा कि जब भी पीएम मोदी के खिलाफ ओछी टिप्पणी की गई तो लोगों ने एक खास तरीके से प्रतिक्रिया दी है.
गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि तेलंगाना के लोग इस बार बीजेपी को अपना वोट देंगे. गृह मंत्री शाह ने आगे कहा कि तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सभी भ्रष्टाचार और घोटालों की जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने तेजस लड़ाकू विमान में भरी उड़ान, बोले-अविश्वसनीय अनुभव था, गर्व का भावना पैदा हुआ
सीएम केसीआर पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि मौजूदा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को 1 लाख नौकरी देने का वादा किया गया था लेकिन पेपर लीक हो गया. शाह ने आगे कहा कि केसीआर की पार्टी ने दस साल में भ्रष्टाचार और घोटाले के अलावा कुछ नहीं किया है. वहीं बीजेपी की तारीफ करते हुए और तीन तलाक, राम मंदिर, अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता से किए गए सभी वादे को पूरे किए हैं.
सीएम केसीआर पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि सीएम ने 4 फीसदी धार्मिक आरक्षण दिया है जो संविधान के खिलाफ है, हम इस आरक्षण को खत्म करेंगे. अमित शाह ने सीएम केसीआर पर अपना हमला तेज करते हुए कहा कि केसीआर ने मीडिया से कहा है कि अगर मुस्लिम आरोपी सांप्रदायिक हिंसा में पकड़ा जाता है तो उनका नाम प्रकाशित न करें.
ओवैसी पर भी हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर आप ओवैसी को वोट देंगे तो यह केसीआर को जाएगा. हर बार जब ओवैसी के विधायक जीतते हैं तो वे केसीआर का समर्थन करते हैं.
ये भी पढ़ें: Mumbai 26/11 attack anniversary: आतंकी हमले के बाद पेट्रोलिंग के लिए खरीदी थीं 46 स्पीडबोट्स, 38 बनी कबाड़