menu-icon
India Daily

भाई अजित पवार के निधन से टूट गई बहन सुप्रिया सुले, अस्पताल के बाहर फूट-फूटकर रोने का वीडियो आया सामने

बारामती में हुए विमान हादसे के बाद सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार मौके पर पहुंचीं. परिवार शोक में डूबा नजर आया. राजनीतिक मतभेदों के बावजूद निजी रिश्तों की भावनात्मक तस्वीर सामने आई.

Kanhaiya Kumar Jha
भाई अजित पवार के निधन से टूट गई बहन सुप्रिया सुले, अस्पताल के बाहर फूट-फूटकर रोने का वीडियो आया सामने
Courtesy: X

नई दिल्ली: बुधवार की सुबह महाराष्ट्र में उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान दुर्घटना में मौत हो गई. हादसे की खबर फैलते ही परिवार और समर्थकों में मातम छा गया. मुंबई से उड़ान भरने के बाद बारामती में लैंडिंग के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कुछ ही घंटों के भीतर सांसद सुप्रिया सुले, अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ बारामती पहुंचे, जहां भावनात्मक दृश्य देखने को मिले.

बुधवार दोपहर बारामती में पवार परिवार का दर्द साफ दिखाई दे रहा था. सांसद सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ को देखकर माहौल गमगीन हो गया. तस्वीरों में सुप्रिया सुले खुद को संभाल नहीं पा रही थीं और बार बार आंसुओं में डूब जाती थीं. वर्षों से राजनीतिक रूप से बंटा परिवार इस हादसे के बाद एक साथ शोक में खड़ा नजर आया.

सुबह का भयावह हादसा

अजित पवार का विमान सुबह करीब 8.30 बजे बारामती हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान एक खुले खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. DGCA के अनुसार, वह Bombardier Learjet 45 विमान में यात्रा कर रहे थे, जिसे VSR Aviation संचालित कर रही थी. विमान में उनके साथ निजी सुरक्षा अधिकारी, एक सहायक और दो क्रू सदस्य सवार थे. हादसे में सभी की जान चली गई.

सुप्रिया सुले के थम नहीं रहे थे आंसूं

हादसे की खबर मिलते ही सुप्रिया सुले ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर सिर्फ एक शब्द लिखा, devastated. अजित पवार उन्हें परिवार में दादा कहकर बुलाए जाते थे. 2023 में NCP के राजनीतिक विभाजन के बाद भी सुप्रिया सुले ने हमेशा कहा था कि उनके और अजित पवार के बीच कोई निजी कड़वाहट नहीं है. बारामती में उनका दुख इस बात की गवाही देता दिखा.

पुराने दोस्त का दर्द

शरद पवार के पुराने मित्र विट्ठल सेठ मणियार भी परिवार से मिलने बारामती पहुंचे. जैसे ही उन्होंने सुप्रिया सुले को देखा, वह खुद को रोक नहीं पाए. दोनों एक दूसरे को संभालते नजर आए. यह दृश्य केवल एक राजनीतिक परिवार का नहीं, बल्कि वर्षों की दोस्ती और साझा संघर्षों का दर्द बयान कर रहा था. वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम थीं.

राजनीति अलग, परिवार अलग

अजित पवार 2023 में अपने चाचा शरद पवार से अलग होकर BJP शिवसेना गठबंधन में शामिल हो गए थे. इस फैसले ने NCP को दो हिस्सों में बांट दिया. हालांकि सुप्रिया सुले ने तब भी कहा था कि राजनीति और रिश्तों को अलग रखा जाना चाहिए. हाल ही में PMC चुनावों से पहले भी उन्होंने दोहराया था कि परिवार में कोई मतभेद नहीं है. यह हादसा उसी सच्चाई को सामने लाता है.