मुंबई: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बारामती में दुर्घटनाग्रस्त हुए अजित पवार के विमान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. डीजीसीए ने कहा कि पायलट ने जब पहली बार विमान को उतारने का प्रयास किया तो रनवे दिखाई नहीं दे रहा था. इसके बाद पायलटों ने गो-अराउंड किया और विमान को उतारने का दूसरा प्रयास किया. इसके अलावा डीजीसीए ने कहा कि क्रू-मेंबर की ओर से कोई मेडे कॉल नहीं की गई.
बता दें कि दिल्ली स्थित कंपनी वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित लेयरजेट 45 बिजनेस विमान बारामती हवाई अड्डे पर उतरने के प्रयास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत सभी 5 लोगों की मौत हो गई. यह विमान मुंबई से बारामती जा रहा था, विमान में दो चालक दल सदस्य के और तीन यात्री सवार थे.
बारामती एक अनियंत्रित हवाई क्षेत्र है जहां ट्रैफिक सेवाएं और सूचनाएं उड़ान ट्रेनिंग संगठनों द्वारा प्रदान की जाती हैं न कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा. एयरक्राफ्ट ने पहली बार 8.18 बजे बारामती से संपर्क किया. बाद में पुणे अप्रोच से अनुमति मिलने के बाद विमान ने 30 नॉटिकल मील दूरी पर अंदर आने की सूचना दी.
चालक दल को पायलट के विवेकानुसार दृश्य मौसम की स्थिति में नीचे उतरने की सलाह दी गई थी. दृश्यता 3,000 मीटर बताई गई थी और हवा शांत थी. रनवे 11 पर उतरने के पहले प्रयास के दौरान रनवे न दिखाई देने की सूचना मिलने के बाद गो-अराउंड किया.
डीजीसीए ने अपने बयान में कहा, 'दूसरी बार लैंडिंग के प्रयास में चालक दल ने पहले कहा कि रनवे दिख नहीं रहा है लेकिन बाद में बताया कि रनवे दिख रहा है. विमान को सुबक 8.43 बजे लैंडिंग की अनुमति दी गई लेकिन लैंडिंग की अनुमति की कोई पुष्टि नहीं मिली. कुछ ही क्षणों बाद रनवे 11 के किनारे के पास आग की लपटें दिखाी दीं. विमान का मलबा रनवे के बाईं ओर किनारे के ठीक सामने मिला.'
वीएसआर वेंचर्स एक गैर-निर्धारित उड़ान संचालक है जिसके बेड़े में सात लेयरजेट 45 सहित 17 विमान हैं. डीजीसीए ने कहा कि फरवरी 2025 में ऑपरेटर के अंतिम नियामक ऑडिट में कोई भी लेवल-1 खामी नहीं मिली.
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने हादसे की जांच का जिम्मा संभाल लिया है. AAIB के अधिकारी घटना स्थल की ओर रवाना हो चुके हैं. पिछले ढाई सालों में महाराष्ट्र और वीएसआर वेंचर्स से जुड़ी यह दूसरी घटना है. हालांकि पिछली घटना में कोई हताह हुआ था.
पिछला हादसा 14 सितंबर 2023 को को मुंबई मेंहुआ था जिसमें वीएसरआर वेंचर्स के स्वामित्व वाला लीयर जेट 45 एक्सआर विमान वीडी-डीबीएल शामिल था. यह विमान विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए जा रहा था जिसमें 6 यात्री सवाल.