नई दिल्ली: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया है. इस हादसे को लेकर राजनीतिक दलों से जुड़े लोग दुख जता रहे हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विमान दुर्घटना की खबरों पर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने इस पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की है. ममता बनर्जी का कहना है कि इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं और इसकी निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी है. उन्होंने संकेत दिया कि इस मामले में किसी साजिश की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
"अजित पवार महायुति गठबंधन से दूरी बनाने की कोशिश कर रहे थे, वे मूल पार्टी में लौटने वाले थे इसलिए इस हादसे के पीछे साजिश हो सकती है! सारी एजेंसियां बिकी हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी मे इस हादसे की जांच की जाए"
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) January 28, 2026
ममता बनर्जी, CM पश्चिम बंगाल। pic.twitter.com/YdG3MRDPNO
मीडिया से बातचीत के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से जुड़ी खबरों ने उन्हें गहरा झटका दिया है. ऐसी घटनाएं देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं. ममता बनर्जी के अनुसार, आज के हालात में राजनीतिक नेता भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं.
ममता ने यह भी कहा कि हाल के दिनों में यह चर्चा चल रही थी कि अजित पवार महायुति गठबंधन से दूरी बनाने की कोशिश कर रहे थे. वे मूल पार्टी में लौटने वाले थे, इसलिए इस हादसे के पीछे साजिश हो सकती है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस मामले की जांच केवल सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में ही होनी चाहिए.
ममता बनर्जी का आरोप है कि मौजूदा जांच एजेंसियां अपनी स्वतंत्रता खो चुकी हैं और जनता का उन पर भरोसा नहीं रह गया है. उनके मुताबिक, न्याय और सच्चाई सामने लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की देखरेख सबसे भरोसेमंद रास्ता है.
इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में इस तरह का गिद्ध जैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए.
Disgusting opportunism by Mamata Banerjee. Such vulture- like behaviour is avoidable in this hour of tragedy .
— Tuhin A. Sinha तुहिन सिन्हा (@tuhins) January 28, 2026
वही, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पूरे घटनाक्रम पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि जो भी घटना सामने आई है, वह बेहद पीड़ादायक है. उन्होंने पवार परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार को मामले की पूरी जांच कर सच्चाई सामने लानी चाहिए.