menu-icon
India Daily

Video: 'विनय न मानत जलधि जड़, गए तीन दिन बीत...', एयर मार्शल AK भारती ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान को दे दी चेतावनी

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारतीय सेना के DGMO राजीव घाई ने विराट कोहली के रिटायरमेंट का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उन्हें मालूम है कि विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. बहुत से क्रिकेट प्रशंसको की तरह वह मेरे भी पसंदीदा खिलाड़ी रहे हैं. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Air Marshal AK Bharti Vinay n manat Jaladhi gaye teen din beet gave a subtle warning to Pakistan Vir
Courtesy: Social Media

सोमवार को  भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी राष्ट्र के खिलाफ नहीं बल्कि आतंकवाद के खिलाफ थी.  हमने 7 मई को आतंकवाद पर प्रहार किया लेकिन पाकिस्तान ने इसे अपनी लड़ाई समझकर हमपर प्रहार किया. इसलिए  हमें जवाब देना पड़ा.  

इस दौरान उन्होंन राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियां, "याचना नहीं अब रण होगा' को दोहराते हुए कहा कि वह रामचरित मानस की कुछ चौपाई पढ़ रहे हैं यही हमारा जवाब है. उन्होंने चौपाई पढ़ते हुए कहा, "विनय न मानत जलधि जड़, गए तीन दिन बीति, बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति."

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय नेवी के वाइस एडमिरल ए. एन प्रमोद ने कहा कि हम समुद्र में लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं. किसी भी संदिग्ध वस्तु को कई सौ किलोमीटर दूर पर ही नष्ट कर दिया जा रहा है.  हमने अपने लक्ष्य को हासिल किया है."

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में की गई कार्रवाई को समझने की आवश्यकता है. नागरिकों और पर्यटकों को निशाना बनाया जा रहा है.  पहलगाम आतंकी हमला करके आतंकियों ने अपने पाप के घड़े को भर लिया था. हमने ऑपरेशन सिंदूर को LoC के पार किया था. हमें दुश्मन का पूरा अंदाजा था कि वह क्या कर सकता था इसलिए हम पहले से ही तैयार थे. 

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारतीय सेना के DGMO राजीव घाई ने विराट कोहली के रिटायरमेंट का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उन्हें मालूम है कि विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. बहुत से क्रिकेट प्रशंसको की तरह वह मेरे भी पसंदीदा खिलाड़ी रहे हैं. 

प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय सेना ने पकिस्तान के हमलों का जवाब देते हुए कहा, "जब पाकिस्तान ने हमारे एयर फील्ड को निशाना बनाया तो हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने उसके हमले को निष्क्रीय कर दिया. पाकिस्तान हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को तोड़ ही नहीं पाया. हमारी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का हम धन्यवाद करना चाहते हैं. उन्होंने इस बहादुरी के साथ इस ऑपरेशन में हमारा साथ दिया. 

भारतीय सेना के डीजिएमओ ने विराट कोहली के रिटायरमेंट पर बोलते हुए कहा, "आज हमे क्रिकेट की बात करनी चाहिए. क्योंकि विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास  ले लिया है. वह मेरे भी फेवरेट खिलाड़ी रहे हैं. 1970 में जब मैं स्कूल में था तो एसेज चल रही थी. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेफ थॉमसन और डेनिस लिली ने इंग्लैंड के बल्लेबाज को तहस नहस कर दिया था. उस समय एक कहावत होती थी अगर थॉमसन नहीं कर पाएंगे तो लिली कर देंगे. इसके माध्यम से मैं दुश्मन को बताना चाहता हूं कि अघर अगर वो हमासे सारे सिस्टम को पार भी कर गए तो हमारी  एयरफील्ड या फिर लॉजिस्टक इंस्टालेशंस उस चीज को खत्म कर ही देंगे. दुश्मन के पहुंचने से पहले हमारे ग्रिड सिस्टम की कोई न कोई लेयर उसे गिरा देंगे."