Air Marshal AK Bharti: एयर मार्शल ए.के. भारती ने सोमवार को नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि भारत की लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ है, न कि पाकिस्तानी सेना के विरुद्ध. उन्होंने कहा, 'हमारी लड़ाई आतंकवादियों से थी, पाकिस्तानी सेना से नहीं.'
यह बयान भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते के दो दिन बाद आया है. 7 मई को शुरू हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी शिविरों को नष्ट किया गया था.
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Air Marshal AK Bharti says, "...It is a pity that the Pakistani military chose to intervene and that for terrorists, and hence we chose to respond..." pic.twitter.com/c3sHHKaRKI
— ANI (@ANI) May 12, 2025
पाकिस्तानी हस्तक्षेप और भारत का जवाब
एयर मार्शल भारती ने अफसोस जताया कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देने का फैसला किया. उन्होंने कहा, "यह दुख की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के लिए हस्तक्षेप करने का फैसला किया और इसलिए हमने जवाब देने का फैसला किया.' इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तानी हवाई हमलों को न केवल रोका, बल्कि उन्हें पूरी तरह निष्प्रभावी भी कर दिया, जिससे भारतीय रक्षा प्रणालियों की ताकत का प्रदर्शन हुआ.
स्वदेशी आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली 'आकाश' ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने बताया कि पिछले दशक में भारत सरकार के नीतिगत और बजटीय समर्थन ने शक्तिशाली वायु रक्षा वातावरण तैयार करने में मदद की. पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों की कोशिशों को भी स्वदेशी सॉफ्ट और हार्ड-किल काउंटर-यूएएस प्रणालियों ने विफल कर दिया.
भारत की सैन्य तत्परता
एयर मार्शल भारती ने जोर देकर कहा, "हमारे सभी सैन्य अड्डे, हमारी सभी प्रणालियां पूरी तरह से क्रियाशील हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए