menu-icon
India Daily

भारत के लोग नहीं जा पाएंगे इजरायल? Air India ने 6 मई तक के लिए तेल अवीव के लिए रद्द की सभी उड़ाने

पुलिस कमांडर यायर हेट्ज़रोनी ने बताया कि मिसाइल के टकराने से टर्मिनल 3 के पास एक सड़क पर गड्ढा बन गया, जो कई मीटर गहरा और चौड़ा है. हालांकि, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

Gyanendra Tiwari
Edited By: Gyanendra Tiwari
Air India Suspended flight to Tel Aviv till 6th May 2025 Houthi Missile Strikes Near Ben Gurion Airp
Courtesy: Social Media

तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास मिसाइल हमले के कारण Air India ने दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली अपनी उड़ानों को 6 मई 2025 तक रद्द कर दिया है. यह फैसला यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

4 मई 2025 को दिल्ली से तेल अवीव जा रही Air India की उड़ान AI139 को मिसाइल हमले की वजह से अबू धाबी डायवर्ट करना पड़ा. यह हमला उस समय हुआ जब उड़ान तेल अवीव में उतरने से लगभग एक घंटे दूर थी. फ्लाइटरडार24.कॉम के अनुसार, उड़ान उस समय जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में थी. Air India ने बताया कि उड़ान सुरक्षित रूप से अबू धाबी में उतर गई और जल्द ही दिल्ली लौटेगी.

यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता

Air India ने एक बयान में कहा, "4 मई को बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हुए हमले के बाद उड़ान AI139 को अबू धाबी डायवर्ट किया गया. हमारी प्राथमिकता यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा है." इसके साथ ही, एयरलाइन ने 6 मई तक तेल अवीव की सभी उड़ानों को रद्द करने का ऐलान किया. कंपनी ने कहा कि उनकी टीम यात्रियों की मदद के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है.

Air India ने 4 से 6 मई 2025 के बीच बुक किए गए टिकटों वाले यात्रियों को राहत देने का फैसला किया है. एयरलाइन ने कहा, "यात्रियों को एक बार रीशेड्यूलिंग या टिकट रद्द करने पर पूरा रिफंड मिलेगा." कंपनी ने दोहराया कि उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

इजरायली पुलिस ने बताया कि यमन से दागी गई एक मिसाइल के कारण तेल अवीव के मुख्य हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए उड़ानें रोक दी गईं. हमले के बाद हवाई अड्डे के आसपास धुआं उठता देखा गया. इजरायल की आपातकालीन सेवा मागेन डेविड एडोम ने बताया कि चार लोग मामूली रूप से घायल हुए.

हमले की जिम्मेदारी और इजरायल का जवाब

हूती विद्रोहियों ने एक वीडियो बयान में हमले की जिम्मेदारी ली. उन्होंने कहा कि उन्होंने गाजा युद्ध में फिलिस्तीनियों के समर्थन में हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी. इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने हमले का जवाब देने की कसम खाई और कहा, "जो हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे सात गुना अधिक नुकसान देंगे."