menu-icon
India Daily

अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर क्या बोले एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन?

गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस दुखद घटना पर एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने गहरा शोक व्यक्त किया है. टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर चंद्रशेखरन का बयान साझा किया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
What  Air India Chairman N Chandrasekaran say about Ahmedabad plane crash

गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस दुखद घटना पर एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने गहरा शोक व्यक्त किया है. टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर चंद्रशेखरन का बयान साझा किया है.

चेयरमैन ने जताया दुख

टाटा ग्रुप ने चंद्रशेखरन के हवाले से एक्स पर लिखा, "बहुत दुख के साथ मैं ये पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहे एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 171 आज हादसे का शिकार हुई है. इस भयावह हादसे से प्रभावित लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हमारी गहरी संवेदनाएं हैं."

प्रभावितों की हरसंभव मदद

चंद्रशेखरन ने आगे कहा, "फिलहाल हमारी प्राथमिकता सभी प्रभावितों और उनके परिवारों को सहायता देने पर है. हम मौके पर मौजूद इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमों की मदद करने और हादसे के प्रभावितों के लिए ज़रूरी मदद पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं." उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि स्थिति स्पष्ट होने पर और जानकारी साझा की जाएगी.

आपातकालीन केंद्र की स्थापना
एयर इंडिया ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आपातकालीन केंद्र सक्रिय कर दिया है. चंद्रशेखरन ने बताया, "हमें और पुख़्ता जानकारी मिलने पर और अपडेट साझा किए जाएंगे. एक इमरजेंसी सेंटर एक्टिवेट किया जा चुका है और जिन परिवारों को सूचना चाहिए, उनके लिए सपोर्ट टीमें भी बनाई गई हैं." यह हादसा न केवल एयर इंडिया, बल्कि पूरे भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए एक गंभीर क्षति है. टाटा ग्रुप और एयर इंडिया की ओर से पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना और समर्थन की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है.