अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसा में एयर इंडिया की फ्लाइट B787 में कुल 242 लोग सवार थे. उड़ान भरते ही प्लेन ने 'MAYDAY' कॉल दिया और इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया.
Credit: X
MAYDAY कॉल क्या होता है?
मेडे एक इमरजेंसी सिग्नल होता है, जो इंटरनेशनल लेवल पर पहचाना जाता है. जब प्लेन या कोई जहाज बेहद संकट में होता है, तभी यह कॉल किया जाता है.
Credit: X
मेडे शब्द कहां से आया?
यह शब्द फ्रेंच भाषा के 'm'aider' से लिया गया है, जिसका मतलब होता है 'मेरी मदद करो'.
Credit: X
कब किया जाता है मेडे कॉल?
जब फ्लाइट को लगे कि जान का खतरा है, जैसे इंजन फेल होना, खराब मौसम, प्लेन की तकनीकी खराबी या किसी को अचानक मेडिकल इमरजेंसी हो जाए, तब मेडे कॉल किया जाता है.
Credit: X
कैसे भेजा जाता है मेडे कॉल?
प्लेन के रेडियो सिस्टम से यह कॉल ATC (Air Traffic Control) या आस-पास उड़ रहे दूसरे प्लेनों को भेजी जाती है.
Credit: X
मेडे कॉल का मतलब
इसका मतलब है कि फ्लाइट को तुरंत मदद और प्राथमिकता दी जाए ताकि जान-माल को बचाया जा सके.
Credit: X
ATC का रोल
मेडे सिग्नल मिलते ही ATC तुरंत राहत कार्य शुरू करता है, पास की रेस्क्यू टीमें अलर्ट कर दी जाती हैं और बाकी प्लेनों को चेतावनी दी जाती है.
Credit: X
कॉल का असर
यह कॉल सुनते ही प्लेन को बाकी सभी फ्लाइट्स से प्राथमिकता मिलती है, ताकि जल्द से जल्द उसे सुरक्षित लैंडिंग या मदद दी जा सके.